scriptएमपी में करोड़ों की फैक्ट्री में बनेंगे जर्क फ्री कोच, 180 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी ट्रेनें | Jerk free coaches will be made in MP raisen, factory will be set up with 1800 crores | Patrika News
भोपाल

एमपी में करोड़ों की फैक्ट्री में बनेंगे जर्क फ्री कोच, 180 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी ट्रेनें

MP News: MP News: प्रदेश का रायसेन जिला देश-विदेश को जर्क फ्री व 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता से दौड़ने में सक्षम रेल कोच देगा।

भोपालAug 08, 2025 / 09:23 am

Avantika Pandey

Jerk free coaches will be made in MP raisen

Jerk free coaches will be made in MP raisen (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: प्रदेश का रायसेन जिला देश-विदेश को जर्क फ्री व 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता से दौड़ने में सक्षम रेल कोच देगा। इसके लिए एक आधुनिक कारखाने की नींव रखी जा रही है, जो 60 हेक्टेयर में स्थापित होगी। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा शुरू किए जा रहे इस कारखाने की शुरुआती लागत 1800 करोड़ आएगी। यह सबसे आधुनिक श्रेणी का होगा, जिसकी तकनीक जर्मन की लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कंपनी की तरह होगी। बता दें, वर्षों तक भोपाल के निशातपुरा स्थित सवारी डिब्बा पुनर्निमाण रेल कोच कारखाना में नए कोच बनाए जाने की अलग यूनिट शुरू करने की कवायद हुई थी, जो सफल नहीं हुई।

प्रदेश में नहीं है नए कोच बनाने की यूनिट

मध्यप्रदेश के पास रेल कोच बनाने की कोई भी यूनिट नहीं है। केवल भोपाल पुनर्निमाण कारखाना है। भोपाल के निशातपुरा का पुनर्निमाण कारखाना 1989 में स्थापित किया था। यहां पुराने कोचों का पुनर्निर्माण किया जाता है, ताकि वे 10 से 12 साल तक और चल सकेंगे। हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के पास दो भोपाल के अलावा एक पुनर्निर्माण कारखाना कोटा में भी है।

आधारशिला 10 अगस्त को

रेल कोच कारखाना की आधारशिला 10 अगस्त को रखी जाएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में इस दिन शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। जबकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

पूरे प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार: सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समीक्षा की। मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कारखाना भोपाल ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए रोजगार की सौगात लेकर आ रहा है। 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। आर्थिक गतिविधियां गति पकड़ेंगी। उन्होंने कहा, प्रदेश देश के मध्य में है। यहां से हर कोने में आसानी से कोई भी सामग्री भेजी जा सकती है। लगभग चारों कोने तक पहुंचना आसान है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर भी पहले से बेहतर हो चुका है। तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से चल रही है।

ये होंगे शामिल

रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, भारत अर्थ मूवर्स परियोजना के अध्यक्ष शांतनु राय शामिल होंगे। इस अवसर पर भारत अर्थ मूवर्स परियोजना पर केंद्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में करोड़ों की फैक्ट्री में बनेंगे जर्क फ्री कोच, 180 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो