scriptCG Water Supply: धमतरी में पेयजल संकट, वार्डवासी बोले-जीतने के बाद झांकने नहीं आए पार्षद… | CG Water Supply: Drinking water crisis in Dhamtari, | Patrika News
धमतरी

CG Water Supply: धमतरी में पेयजल संकट, वार्डवासी बोले-जीतने के बाद झांकने नहीं आए पार्षद…

CG Water Supply: धमतरी शहर के सुंदरगंज वार्ड में महीनेभर से पानी की समस्या है। इस वार्ड के पार्षद पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के प्रभारी नरेन्द्र रोहरा हैं।

धमतरीAug 02, 2025 / 04:35 pm

Shradha Jaiswal

CG Water Supply: धमतरी में पेयजल संकट,(photo-patrika)

CG Water Supply: धमतरी में पेयजल संकट,(photo-patrika)

CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के सुंदरगंज वार्ड में महीनेभर से पानी की समस्या है। इस वार्ड के पार्षद पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के प्रभारी नरेन्द्र रोहरा हैं। लगातार दूसरी बार वे यहां पार्षद निर्वाचित हुए हैं। इनके वार्ड में भी पानी, सफाई का बुरा हाल है। वार्डवासी सुबह-शाम पेयजल के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या तेलीपारा में है। यहां के लोग कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत कर चुके, लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं हुई।

CG Water Supply: सुंदरगंज में पेयजल संकट

इसे लेकर वार्डवासियों में आक्रोश है। तेलीपारा निवासी मोना मानिकपुरी, रूपंतीन, तारा बाई मानिकपुरी ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार पार्षद से शिकायत कर चुके। गली में टंकी लगाई गई है। इसमें भी पानी नहीं आ रहा। महीनेभर से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने पहली बार अपने घर से 100 -200 मीटर दूर पानी लेने जद्दोजहद की। पार्षद तो फोन ही नहीं उठाते। उनसे कई बार शिकायत कर चुके। चुनाव जीतने के बाद वे उनके क्षेत्र में झांकने तक नहीं आए। आसपास रहने वाले सभी पानी के लिए भटक रहे हैं।

नालियों की सफाई नहीं

राधा यादव, पुसई बाई ने कहा कि नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है। बारिश के बाद पूरे गली में पानी भर जाता है। गंदा पानी घरों में घुस रहा है। सांप-बिच्छू काटने का डर बना हुआ है। बजरंग मंदिर के सामने भारी मात्रा में पानी भर जाता है। यहां निकासी व्यवस्था की मांग कर चुके, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। बठेना नहर नाली के पास थोड़ी बारिश में ही घुटनों तक पानी भर जाता है।

सीधी बात:

सवाल: आपके वार्ड में पानी की एक महीने से समस्या है। वार्डवासी आक्रोशित है?

जवाब: वार्ड में दो पाइप लाइन गई है। एक पाइप लाइन को बंद कराकर कनेक्शन फिर से दुरूस्त करा रहे हैं। इससे यह समस्या हो रही है। जहां समस्या है वहां पानी उपलब्ध करा रहे हैं।
सवाल: तेलीपारा में समस्या और भी गंभीर है?

जवाब: पानी की समस्या से मैं वाफिक हूं। गुरूवार को निगम की टीम ने पाइप लाइन को दुरूस्त करने का काम किया है। पानी की समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
सवाल: नालियों की सफाई नहीं होने की भी शिकायत महिलाओं ने की है?

जवाब: वार्ड में प्रतिदिन सफाई हो रही है। इसका मेरे पास प्रमाणित फोटो हैं। कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। इस राजनीति का मैं स्वागत करता हूं।
सवाल: कब तक दोनों समस्या दूर कर ली जाएगी?

जवाब: वार्ड में नियमित सफाई हो रही है। सफाई को लेकर कोई समस्या नहीं है। फिर भी यदि कोई समस्या है तो सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराएंगे। पेयजल की समस्या भी जल्द ही दूर कर ली जाएगी।
सवाल: वार्डवासियों का कहना है कि आपसे 3-4 बार शिकायत किए। आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद इस क्षेत्र में आप नहीं गए?

जवाब: मैं वार्डवासियों से नियमित रूप से मिलता हूं। 3 महीने से मेरी तबियत खराब है इसलिए मैं ज्यादा बाहर नहीं निकल रहा हूं। यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।

Hindi News / Dhamtari / CG Water Supply: धमतरी में पेयजल संकट, वार्डवासी बोले-जीतने के बाद झांकने नहीं आए पार्षद…

ट्रेंडिंग वीडियो