धमतरी जिले में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को मिलाकर 1496 स्कूलें संचालित है। युक्तियुक्तकरण के तहत 175
सहायक शिक्षक, 104 शिक्षक, 65 व्याख्याता, 1 प्राचार्य और 8 प्रधान पाठकों को जरूरतमंद स्कूलों में नियुक्त किया गया है। 170 स्कूलों में से 133 स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की गई है। 111 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक दिए गए हैं, लेकिन संस्कृत, अंग्रेजी, वाणिज्य, भौतिक शास्त्र जैसे विषयों की कमी आज भी बनी हुई है।
प्राथमिक शाला में 30 बच्चों की संख्या पर 1 शिक्षक, माध्यमिक में 35 बच्चों के लिए १ शिक्षक और हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में 6 विषयवार शिक्षक के अलावा स्पोर्ट्स और ग्रंथापाल की नियुक्ति करनी है। इस साल कक्षा-6वीं में 3 अतिरिक्त विषय भी जोड़े गए हैं। जबकि हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के सिलेबस के कुछ चेप्टर में भी परिवर्तन किया गया है। हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पहले से ही विषयवार शिक्षकों की कमी है। ऐसे में शिक्षक सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन स्कूलों में नियुक्ति कर शिक्षक की कमी को दूर किया जा सकता है।
इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी
शासकीय उमावि शंकरदाह में 220 बच्चे अध्यनरत है। यहां संस्कृत, भौतिकी और वाणिज्य जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक नहीं है। शिक्षक की मांग को लेकर पालक तालाबंदी भी कर चुके हैं। प्राथमिक शाला दुगली में भी २ शिक्षकों की कमी है। यहां भी पालकों ने तालाबंदी कर शिक्षक नियुक्ति करने की मांग की थी। इसी तरह जिले के करीब 20 से अधिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षक की कमी है। जबकि अनेक प्राथमिक शाला एकल शिक्षकीय हैं।
पुन: अवसर देने की मांग
इधर शिक्षक सेवा प्रदाता संघ के अध्यक्ष सोमनाथ साहू, अजय कुमार साहू, वेणु सुधा साहू, पूर्णानंद सारंग ने सोमवार को ज्ञापन सौंपकर पुन: पूर्व में सेवा कर चुके करीब 150 शिक्षक सेवा प्रदाताओं को पुन: अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि उन्हें हटा देने से पूर्व में सेवा दे चुके शिक्षक सेवा प्रदाता बेरोजगार हो गए हैं। बहरहाल जिला प्रशासन ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के अधिकांश स्कूलों में रिक्त पदों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जहां कमी है वहां शिक्षक सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 200 शिक्षक सेवा प्रदाताओं को नियुक्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जिला स्तर पर आवेदन मंगा रहे हैं। – टीआर जगदल्ले, डीईओ धमतरी