scriptएमपी में यहां बनेगी 97 करोड़ की फोरलेन रोड, शासन से मिली हरी झंडी! | government approves project worth 97 crores of Ujjain Four lane road widening in mp news | Patrika News
देवास

एमपी में यहां बनेगी 97 करोड़ की फोरलेन रोड, शासन से मिली हरी झंडी!

mp news: मध्य प्रदेश की उज्जैन रोड चौड़ीकरण को लेकर सरकार से मंजूरी मिलते ही 97 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है। फोरलेन रोड बनेगी, नया पुल बनेगा और 4 किलोमीटर तक कब्जे हटाए जाएंगे।

देवासMay 02, 2025 / 09:53 am

Akash Dewani

government approves project worth 97 crores of Ujjain Four lane road widening in mp news
Ujjain Four lane road widening project: मध्य प्रदेश के देवास शहर के बहुप्रतीक्षित उज्जैन रोड चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट को राज्य शासन की हरी झंडी मिल गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद अब कागजी कार्रवाई जारी है। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें करीब दो माह का समय लगेगा। इसके बाद रोड निर्माण कार्य शुरू होगा।
गुरुवार को सिंहस्थ को लेकर प्रस्तावित कार्यों के लिए मौका मुआयना करने निकले कलेक्टर ऋतुराजसिंह व एसपी पुनीत गेहलोद ने उज्जैन रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी ली। कलेक्टर सिंह ने चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने 21 मार्च के अंक में उज्जैन रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट अटकने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
यह भी पढ़े – हो चुके थे फेरे…पहुंची महिला आरक्षक और उठा ले गई दूल्हे को, कहा- मु़झसे हो चुकी है शादी

97 करोड़ का है प्रोजेक्ट

उल्लेखनीय है कि उज्जैन रोड को पेट्रोल पंप तिराहा से नागूखेड़ी तक फोरलेन करने व मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज के समीप टू-लेन ब्रिज बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। यह प्रोजेक्ट करीब 97 करोड़ रुपए का है। इसमें 42 करोड़ रुपए की लागत से टू-लेन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। वहीं बाकी राशि से फोरलेन रोड, दोनों ओर नाला निर्माण, सेंट्रल लाइटिंग आदि कार्य होंगे।
ओवरब्रिज सेतु निगम, रोड व नाला निर्माण पीडब्ल्यूडी व सेंट्रल लाइटिंग का कार्य ईएनएम विंग द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एनएचएआइ के देवास-बदनावर फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत इस मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद हुई थी लेकिन एनएचएआइ से स्वीकृति नहीं मिली। ऐसे में नागूखेड़ी तक ही फोरलेन बना और नागूखेड़ी से उज्जैन तिराहा तक के करीब 4 किमी मार्ग को छोड़ दिया गया था।

फुट ओवरब्रिज से सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ें

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर एक से 6 तक एक फुट ओवरब्रिज बनाएं जिससे यात्री आसानी से एक-तरफ से दूसरी तरफ जा सकें। इस पर रेलवे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज बन रहा है जिससे दोनों ओर जाने में आसानी होगी। रेलवे द्वारा किर्लोस्कर कंपनी की ओर रोड पर बनाया जा रहा है जो उज्जैन रोड से जुड़ जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि फुट ओवरब्रिज से सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ें। वहीं कलेक्टर ने गजरा गियर्स चौराहा पर बन रहे भगतसिंह उद्यान का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भगतसिंह उद्यान पर लेफ्ट टर्न पर चौड़ीकरण का कार्य करें। भगतसिंह उद्यान के आसपास से पोल शिफ्ट कर चौड़ीकरण का कार्य करें। सार्वजनिक शौचालय को शिफ्ट कर अन्य जगह पर अच्छे से बनाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्टेशन रोड और एबी रोड जहां मिल रहा है वहां एक फुटओवर ब्रिज बनाने का प्लान तैयार करें।
यह भी पढ़े – कंघी से बाल संवारते हुए युवक की मौत, साइलेंट अटैक की आशंका!

ओवरब्रिज के नीचे से हटाया जाएगा अतिक्रमण

कलेक्टर-एसपी ने उज्जैन रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे के क्षेत्र का निरीक्षण किया व दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर इटावा बस स्टैंड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां बने दीनदयाल रसोई केंद्र का निरीक्षण कर खाने की क्वालिटी भी चेक की। साथ ही रेन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर अनुपस्थित मिला तो नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शोकाज नोटिस जारी करें। इसके बाद नागूखेडी और उज्जैन बायपास पर प्रस्तावित होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया।

रोड का सर्वे कर हटेगा अतिक्रमण

उधर उज्जैन रोड के अलावा कलेक्टर व एसपी ने सिंहस्थ को लेकर प्रस्तावित कार्यों को लेकर मौका मुआयना किया। कलेक्टर सिंह ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के सामने वाले रोड का सर्वे कर अतिक्रमण हटाएं और रोड का चौडीकरण करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक मूवमेंट के संबंध में रेलवे से समन्वय कर कार्य करें। इससे शहर में ट्रैफिक नहीं हो। रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो इस संबंध में तैयारी करें। ज्यादा भीड़ हो तो किस प्रकार मैनेज करोगे इस प्रकार का प्लान बनाएं।

Hindi News / Dewas / एमपी में यहां बनेगी 97 करोड़ की फोरलेन रोड, शासन से मिली हरी झंडी!

ट्रेंडिंग वीडियो