scriptRain Alert:उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट अलर्ट | Rain Alert: Weather will deteriorate again in Uttarakhand, yellow alert for rain and thunderstorm | Patrika News
देहरादून

Rain Alert:उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट अलर्ट

Rain Alert:मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज से 27 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही पांच जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 30 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

देहरादूनApr 24, 2025 / 07:08 pm

Naveen Bhatt

A yellow alert has been issued for rain and thunderstorms in Uttarakhand from today to the next few days

आज से अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं

Rain Alert:मौसम फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से 27 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके कारण मैदानी जिलों में तपिश बढ़ने से लोग परेशान हैं। लोग एसी, कूलर चलाकर गर्मी से राहत पाने में जुटे हुए हैं। इधर, पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय तेज धूप खिलने से गर्मी बढ़ रही है। गर्मी बढ़ते ही पहाड़ में प्राकृतिक स्रोतों में भी जल स्तर तेजी से गिरने लगा है। इससे पर्वतीय इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। इसी बीच आईएमडी ने आज से अगले कुछ दिन तक फिर से विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 25अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, 26 व 27 अप्रैल को इन तीन जिलों के साथ ही रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 28 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

30 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश के आसार

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम तल्खी दिखा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल को समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। इस दिन चम्पावत और नैनीताल जिले में जमकर बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 26 व 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान जारी किया है।

Hindi News / Dehradun / Rain Alert:उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो