scriptHeavy Rain Alert:बारिश और आंधी से होगी मई की शुरुआत, चार दिन लगातार मौसम रहेगा खराब | Heavy Rain Alert: May will start with rain and storm, weather will remain bad for four consecutive days | Patrika News
देहरादून

Heavy Rain Alert:बारिश और आंधी से होगी मई की शुरुआत, चार दिन लगातार मौसम रहेगा खराब

Heavy Rain Alert:मौसम फिर से भयानक रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने एक से तीन मई तक समूचे उत्तराखंड में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। 30 अप्रैल को भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश से राज्य में मौसम सुहावना होने की संभावना है।

देहरादूनApr 27, 2025 / 07:35 pm

Naveen Bhatt

Alert of rain and storm for three days from the beginning of May in Uttarakhand

उत्तराखंड में मई शुरुआत के दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है

Heavy Rain Alert:मौसम विभाग ने आगामी दिनों में उत्तराखंड के सभी राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज सुबह से ही बादलों का जमावड़ा रहा। दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा। बावजूद इसके गर्मी से राहत नहीं मिली है। कई पर्वतीय इलाकों में रात के वक्त अब भी हल्की ठंड बरकरार है। इसके कारण पहाड़ों में पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है। देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी पहाड़ के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। समूचे उत्तराखंड में 28 और 29 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल से उत्तराखंड में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते दिख रहा है। 30 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और यूएस नगर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, एक से तीन मई तक आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में बारिश, 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का भी खतरा रहेगा। आईएमडी ने लोगों से खराब मौसम के बीच सतर्कता बरतने की अपील की है।

चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर बारिश

बारिश उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश 30 अप्रैल से होना है। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेगे। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से तीन मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बीच ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने की संभावना है। चारधाम में बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। बीते दिनों भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई थी। चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

Hindi News / Dehradun / Heavy Rain Alert:बारिश और आंधी से होगी मई की शुरुआत, चार दिन लगातार मौसम रहेगा खराब

ट्रेंडिंग वीडियो