scriptबिन बुलाए शादी में पहुंचे मेहमान की जमकर की धुनाई, फिर धुलाए सारे बरतन | Uttarakhand Villagers beat up 3 youths for gatecrashing wedding and eating without invitation | Patrika News
देहरादून

बिन बुलाए शादी में पहुंचे मेहमान की जमकर की धुनाई, फिर धुलाए सारे बरतन

अनंतपुर गांव में शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे तीन युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की और फिर शादी में इस्तेमाल हुए बर्तनों की सफाई करवाई।

देहरादूनApr 27, 2025 / 09:45 pm

Krishna Rai

उतराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अनंतपुर गांव में शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे तीन युवकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की और फिर शादी में इस्तेमाल हुए बर्तनों की सफाई करवाई। लोगों ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

बिन बुलाए मेहमान की जमकर की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान पास के गांव से तीन युवक बिना निमंत्रण के शादी में पहुंचे और आराम से खाना खाने लगे। जब ग्रामीणों ने उन्हें घूमते और खाते हुए देखा तो शक हुआ। पूछताछ में जब युवक कोई सही जवाब नहीं दे पाए तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर ही उनकी जमकर पिटाई कर दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग ग्रामीणों की कार्रवाई को सही बता रहे हैं, तो कुछ सार्वजनिक अपमान पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वायरल वीडियो के चलते तीनों युवकों की भी खूब फजीहत हो रही है।

Hindi News / Dehradun / बिन बुलाए शादी में पहुंचे मेहमान की जमकर की धुनाई, फिर धुलाए सारे बरतन

ट्रेंडिंग वीडियो