ढहाई गई दुकानें, 5 घंटे चली कार्रवाई
पांच घंटे की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने करीब 25 स्थाई अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। उधन पीताबंरा पीठ मंदिर पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बम-बम महादेव चौराहे पर एक नाका भी लगाया गया। वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के बाद पुलिस थाने में नपा द्वारा रखवाया गया। उधर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर खड़े 25 वाहनों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने दुकान संचालित करने के लिए जगह की भी मांग की। (illegal enroachment)
अतिक्रमणकारियों पर बरसे कलेक्टर
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा शनिवार की सुबह पीतांबरा पीठ मंदिर पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और राजस्व अमले के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अतिकमण कारियों से कहा कि आप लोगों को सात दिन पहले हिदायत दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी आप लोग सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं। कलेक्टर ने नपा सीएमओ से कह कि जितने भी दुकानदार सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं, उनका सामान जब्त करने के साथ-साथ वीडियों बनाए। हालांकि सीएमओ ने इस दौरान कहा कि उनके पास जब्त करने वाले समान को रखने की जगह नहीं है। तब जाकर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से कहकर अतिकमणकारियों का सामान पुलिस थाने में रखवाया। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश यातायात प्रभारी सपना शर्मा को दिए।
प्रशासन द्वारा दिया गया था अल्टीमेटम
एसडीएम संतोष तिवारी ने बीते रोज बम-बम महादेव पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकारियों को शासकीय जगह को खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया था। शनिवार की सुबह अतिक्रमणकारियों ने पटिया की टालों को स्वयं ही हटा लिया। अब यहां पर नगर पालिका चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाएगी। इसको लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
वाहनों को स्टेडियम में खड़ा कराया
बम-बम महादेव मार्ग से पीतांबरा पीठ मंदिर तक चार पहिया वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को दिए। जिससे जिले से बाहर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में परेशानी न हो। इन वाहनों को बम-बम महादेव मार्ग से पहले रोककर स्टेडियम में बनी पार्किंग में खड़ा करवाया गया। वहीं पुलिस को भी इन चौराहों पर तैनात किया गया। पुलिस ने यहां पर चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए नाका भी बनाया है।
पीतांबरा पीठ क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक
पीतांबरा पीठ मंदिर क्षेत्र में हर शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने और चार पहिया वाहनों के आवागमन के बाद ट्रैफिक जाम लगता था। लेकिन शनिवार को पहली बार इस क्षेत्र में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं रही। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि वाहन पार्किंग की समस्या भी समाप्त हो गई। अब झांसी से आने वाले वाहनों को स्टेडियम के पास रोककर पार्किंग स्थल में खड़े करवाए जा रहे हैं।
25 वर्ष से अतिक्रमण
पीतांबरा पीठ और रतन महल होटल के बीच में आदिवासी और मोंगिया समाज के लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर स्थाई बांस की दुकानों का निर्माण कर लिया था। मोंगिया समाज के लोगों का कहना है कि वह पिछले 25 वर्ष से यहां पर दुकान चला रहे है। इस दौरान एसडीएम और अतिक्रमणकारी दुकानदारों के बीच जमकर बहस भी हुई। लेकिन पुलिस के आने के बाद जेसीबी से करीब 25 स्थाई अतिक्रमण तोड़े गए।
कलेक्टर का बयान
स्थाई अतिक्रमणकारियों को 15 दिन से समझाइश दी जा रही है। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने सड़क से दुकानें नहीं हटाई। इस वजह से स्थाई अतिक्रमणकारियों का जेसीबी से अतिक्रमण हटवाकर सामान जब्त कर थाने में रखा गया है। अतिक्रमणकारी नपा में जुर्माना देकर थाने से सामान ले जा सकेंगे। वहीं अब दोबारा अतिकमण न हो, इसको लेकर मैं खुद मॉनीटरिंग करूंगा।- स्वप्निल वानखड़े, कलेक्टर