CG News: पत्रों में समस्याओं और उम्मीद की झलक
इन पत्रों में भक्तों की जीवन से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं और उम्मीदों की झलक देखी गई। एक पत्र में एक छात्र ने नवमी कक्षा में पास होने के लिए माता से आशीर्वाद मांगा है। वहीं, एक पिता ने अपनी बेटी के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कामना की है। सबसे भावुक पत्र तेलुगु भाषा में एक माँ ने लिखा है, जिसमें उसने प्रार्थना की है, ’’माँ, मेरी बेटी के मन से प्रेम-प्रसंग और बुरे विचार निकाल दो, उसे विवाह के लिए तैयार करो और उसका जीवन सुखमय बनाओ।
मंदिर में कुल 4 दान पेटियां
गौरतलब है कि यह राशि शनिवार को खोली गई दो दान पेटियों से निकली, जिसे मंदिर समिति व प्रशासन की उपस्थिति में गिना गया। मंदिर में कुल चार दान पेटी रखी गई हैं। इनमें से दो पेटियों को पूर्व में 17 मई को खोला गया था, जिनमें 11 लाख 34 हजार 450 रुपए नकद और स्वर्ण व रजत आभूषण प्राप्त हुए थे। शेष दो पेटियों को शनिवार 26 जुलाई को खोला गया, जिनसे 7 लाख रुपए के अलावा एक अज्ञात धातु का आभूषण मिला है।
कामनाएं माता के चरणों में समर्पित
आभूषण की धातु की पहचान के लिए परीक्षण कराया जाएगा। दानपेटी खोलने और गिनती के कार्य में तहसीलदार, रूपेश मरकाम, अर्जुन श्रीवास्तव, मंदिर समिति के अन्य सदस्य और तहसील कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। मंदिर समिति द्वारा प्राप्त राशि का उपयोग मंदिर के प्रबंधन, विकास और धार्मिक आयोजनों में किया जाएगा। दंतेश्वरी मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां श्रद्धालुओं की भावनाएं, विश्वास और जीवन की कामनाएं भी माता के चरणों में समर्पित होती हैं।