scriptसड़क गड्ढों में हो गई तब्दील, हादसे का डर, राहगीर हो रहे परेशान | Patrika News
दमोह

सड़क गड्ढों में हो गई तब्दील, हादसे का डर, राहगीर हो रहे परेशान

दमोह जिले के हटा में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना 2.0 प्रोजेक्ट के तहत डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नगर में 6 सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया गया था। जिसके बाद यह सड़क बनते ही जगह जगह से उखडऩे लगी है। नगर के ह्रदय स्थल मंदिर मस्जिद चौराहे से खचना नाके की ओर जाने वाली […]

दमोहJul 10, 2025 / 02:28 am

हामिद खान

सड़क गड्ढों में हो गई तब्दील, हादसे का डर,

सड़क गड्ढों में हो गई तब्दील, हादसे का डर,

दमोह जिले के हटा में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना 2.0 प्रोजेक्ट के तहत डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नगर में 6 सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया गया था। जिसके बाद यह सड़क बनते ही जगह जगह से उखडऩे लगी है। नगर के ह्रदय स्थल मंदिर मस्जिद चौराहे से खचना नाके की ओर जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसी मार्ग पर बनी नवीन दुकानों के सामने सड़क नहर में तब्दील हो गई है। सड़क पर हमेशा बारिश के पानी के साथ गंदे पानी का जलभराव रहता है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण भी कराया गया था, लेकिन हैरानी की बात यह है गंदा पानी नाली में न जाकर सीधा सड़क पर ही वह रहा है। जिससे परेशानी ओर बढ़ गई है।

भ्रष्टाचा की खुल रही पोल

सड़क का हाल ऐसा है जैसे यह सड़क वर्षों पहले बनकर तैयार हुई हो। कैलाश भाटिया, शब्बीर खान, लखन साहू ने बताया लोग वाहन लेकर इस सड़क से गुजरते हैं। गाड़ी गड्ढे में गिरते ही गंदा पानी उछलकर लोगों के ऊपर गिरता है। जिससे कपड़े खराब हो जाते हैं। यह गड्ढे केवल सड़क पर नहीं है बल्कि उस सिस्टम पर है जो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। हर बारिश में सिर्फ सड़कों पर गड्ढे ही नहीं उभरते बल्कि सरकारी सिस्टम के खोखले वादे भी लोगों के सामने आ जाते हैं।

सड़क की हालत जर्जर

नई नवेली सड़क की हालत कागजों में दुरूस्त बताई गई है, लेकिन धरातल पर सड़कों की हकीकत खुर्द बुर्द हो गई है। इस संबंध में नगर पालिका के उपयंत्री जाकिर रंगरेज का कहना है। बारिश के बाद सड़क पर हुए गड्ढों का भराव कराया जाएगा औऱ नाली में लोगो ने कचरा भर दिया है, जिससे वह चोक हो गई है। उसकी सफाई कराकर दुरूस्त किया जाएगा।

Hindi News / Damoh / सड़क गड्ढों में हो गई तब्दील, हादसे का डर, राहगीर हो रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो