scriptबांदकपुर सहित 64 गांवों में बिजली गुल, 6 घंटे बाद सुधार हुआ, फिर हो गया अंधेरा | Electricity went off in 64 villages including Bandakpur, it was restored after 6 hours, then it became dark again | Patrika News

बांदकपुर सहित 64 गांवों में बिजली गुल, 6 घंटे बाद सुधार हुआ, फिर हो गया अंधेरा

-आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी की लाइन में आया बड़ा फाल्ट

दमोहJul 10, 2025 / 11:28 am

आकाश तिवारी

दमोह. बारिश में दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम बात हैं। हालांकि बीते कुछ वर्षों में आकाशीय कहर ज्यादा बढ़ गया है। इससे एक ओर इसकी चपेट में आने से इंसान व मवेशी कालकल्वित होते हैं। वहीं, बिजली की लाइनों पर गिरने से बड़ा फाल्ट भी आ रहा है। बुधवार को बांदकपुर फीडर पर ३३ केवी की लाइन ठप हो गई। बताया गया कि सुबह ९ बजे आकाशीय बिजली हाइटेंशन लाइन पर गिर गई थी। इस वजह से खंभों पर लगे इंसूलेटर ब्लास्ट हो गए और बांदकपुर सहित ६४ गांवों में बिजली ठप रही। ग्रामीणों की माने तो दोपहर ३.३० बजे लाइट आ गई थी, लेकिन १५ मिनट बाद फिर बिजली गुल हो गई। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते। यदि करते हैं तो फाल्ट या फिर मेंटेनेंस काय्र होना बताकर फोन रख देते हैं।
-तीन दिन से परेशान है ग्रामीण
दमोह ब्लॉक में आने वाले इस क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव बिजली गुल होने की समस्या से बीते तीन दिनों से परेशान हैं। सुबह, शाम और रात के वक्त कभी भी बिजली गुल हो जाती है, जो कई घंटो बाद वापस आ पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के वक्त बिजली न होने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा रहता है। तेज बारिश होने के कारण वैसे भी घरों मे ंपानी भर रहा है। ऐसे में बिजली न होने से सामान तक शिफ्ट नहीं कर पाते हैं।
जिम्मेदार बोले, इस पर हमारा जोर नहीं

आकाशीय बिजली गिरने से ३३ केवी की लाइन में फाल्ट आ रहा है। बांदकपुर क्षेत्र के फीडर में बिजली सुधार का काम चल रहा है। बड़ा फाल्ट होने से ६४ गांव में बिजली गुल रही है।
मोतीलाल साहू, ईई बिजली कंपनी

Hindi News / बांदकपुर सहित 64 गांवों में बिजली गुल, 6 घंटे बाद सुधार हुआ, फिर हो गया अंधेरा

ट्रेंडिंग वीडियो