इंतजाम में नहीं हो लापरवाही कलेक्टर श्री कोचर ने बीएमओ को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं को नाश्ते और पानी आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। जहां महिलाएं बैठी हों, वहीं यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा शिविर में आने वाली हर गर्भवती महिला के साथ आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि सही जानकारी और सहयोग मिल सके।