scriptशादीशुदा बॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ किया ‘गंदा काम’, फिर… | mp news married boyfriend has done dirty work with pregnant girlfriend, then | Patrika News
दमोह

शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ किया ‘गंदा काम’, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद घाटी से फेंक दिया।

दमोहJul 14, 2025 / 02:55 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने दुष्कर्म करके अपनी 7 महीने की प्रेंग्नेंट गर्लफ्रेंड को घाटी से फेंक दिया। आरोप है कि इस घटना में उसका ममेरा भाई भी शामिल था। लड़की घायल अवस्था में पुलिस को मिली है।

दरअसल, पूरा मामला जबेरा थाना क्षेत्र के सिंग्रामपुर चौकी के तेलन मार्ग का बताया जा रहा है। यहां पर लड़की के द्वारा बांदकपुर से लौट रहे पौंडी गांव के सरंपच मनोज राय को लड़की ने मदद के लिए रोका। जिसके बाद एक स्थानीय निवासी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर लड़की को जबेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।



7 महीने से प्रेग्नेंट है लड़की



पुलिस के अनुसार लड़की 7 महीने की प्रेग्नेंट है। जिस युवक के ऊपर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। वह युवती का प्रेमी पवन बर्मन है। लड़की 13 जुलाई को लापता हुई थी। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट कटनी के माधव नगर थाने में दर्ज हुई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पवन बर्मन शादीशुदा है। युवती और उसके बीच अफेयर चल रहा था। वह लड़की को कार में बैठाकर डूमरगांव ले आया, यहां पर मामा के बेटे निगम के साथ युवती का इलाज कराने के नाम पर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।

इस पूरे मामले पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा डीएस ठाकुर ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस की मदद से लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लड़की के द्वारा जो कथन दिए जा रहे हैं। उसमें दो आरोपी पवन बर्मन और निगम रैकवार है। इन दोनों को माधवगढ़ पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर जांच की जाएगी।

Hindi News / Damoh / शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ किया ‘गंदा काम’, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो