लाइनमैन ने मांगी 10 हजार रूपये रिश्वत
बिजली विभाग के हर्रई केन्द्र में पदस्थ लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय को लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां बिजोरा गांव में आटा चक्की चलाने वाले खुमान सिंह के ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगा था और जब खुमान सिंह ने लाइनमैन गणेश मालवीय से संपर्क किया तो उसने 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी।
पहली किस्त लेते ही पकड़ाया
लाइनमैन गणेश मालवीय के द्वारा रिश्वत मांगे जाने के बाद आवेदक खुमान सिंह ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर आवेदक खुमान सिंह को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5 हजार रूपये देने के लिए लाइनमैन गणेश मालवीय के पास भेजा। रिश्वतखोर लाइनमैन ने जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।