-तीन दिन से परेशान है ग्रामीण दमोह ब्लॉक में आने वाले इस क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव बिजली गुल होने की समस्या से बीते तीन दिनों से परेशान हैं। सुबह, शाम और रात के वक्त कभी भी बिजली गुल हो जाती है, जो कई घंटों बाद वापस आ पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के वक्त बिजली न होने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा रहता है। तेज बारिश होने के कारण वैसे भी घरों में पानी भर रहा है। ऐसे में बिजली न होने से सामान तक शिफ्ट नहीं कर पाते हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी की लाइन में फाल्ट आ रहा है। बांदकपुर क्षेत्र के फीडर में बिजली सुधार का काम चल रहा है। बड़ा फाल्ट होने से 64 गांव में बिजली गुल रही है।
मोतीलाल साहू, ईई बिजली कंपनी दमोह जिले में बारिश में दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम बात हैं। हालांकि बीते कुछ वर्षों में आकाशीय कहर ज्यादा बढ़ गया है। इससे एक ओर इसकी चपेट में आने से इंसान व मवेशी काल कल्वित होते हैं। वहीं, बिजली की लाइनों पर गिरने से बड़ा फाल्ट भी आ रहा है। बुधवार को बांदकपुर फीडर पर 33 केवी की लाइन ठप हो गई। बताया गया कि सुबह ९ बजे आकाशीय बिजली हाइटेंशन लाइन पर गिर गई थी। इस वजह से खंभों पर लगे इंसूलेटर ब्लास्ट हो गए और बांदकपुर सहित 64 गांवों में बिजली ठप रही। ग्रामीणों की माने तो दोपहर 3.30 बजे लाइट आ गई थी, लेकिन 15 मिनट बाद फिर बिजली गुल हो गई। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते। यदि करते हैं तो फाल्ट या फिर मेंटेनेंस कार्य होना बताकर फोन रख देते हैं।
-तीन दिन से परेशान है ग्रामीण
दमोह ब्लॉक में आने वाले इस क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव बिजली गुल होने की समस्या से बीते तीन दिनों से परेशान हैं। सुबह, शाम और रात के वक्त कभी भी बिजली गुल हो जाती है, जो कई घंटों बाद वापस आ पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के वक्त बिजली न होने से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा रहता है। तेज बारिश होने के कारण वैसे भी घरों में पानी भर रहा है। ऐसे में बिजली न होने से सामान तक शिफ्ट नहीं कर पाते हैं। आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी की लाइन में फाल्ट आ रहा है। बांदकपुर क्षेत्र के फीडर में बिजली सुधार का काम चल रहा है। बड़ा फाल्ट होने से 64 गांव में बिजली गुल रही है।
मोतीलाल साहू, ईई बिजली कंपनी