दो बार लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
वैसे तो ब्रैंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार संन्यास लिया था। उन्होंने पहली बार संन्यास आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2015 के बाद लिया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में उन पर आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3.5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रैंडन टेलर ने सितंबर 2021 में अचानक सेवानिवृत्त होने के बाद से कोई प्रतिनिधि क्रिकेट नहीं खेला है
कोचिंग की तरफ था रुझान, फिर..
ब्रैंडन टेलर ने बैन समाप्ति के बाद कोचिंग में करियर बनाने का विचार किया था, लेकिन जिम्ब्बावे क्रिकेट के एमडी गिवमोर मकोनी ने उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के इरादे से उन्हें फिर से खेलने के लिए मना लिया। 2027 वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी के संबंध में उन्होंने कहा, “पिछले डेढ़ साल निश्चित रूप से मेरी वापसी के लिए समर्पित रहा। मैंने बहुत काम किया है, फिटनेस से लेकर तकनीकी पक्ष और आहार तक, और मैं बहुत अधिक दुबला, फिट और मानसिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं। यह केवल संयम के माध्यम से ही संभव हो पाया है।”
ब्रैंडन टेलर के करियर पर एक नजर
ब्रैंडन टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 34 टेस्ट, 205 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 9938 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ वह जिम्बाब्वे के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।