पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में हराया (Photo – CWI/X)
West Indies vs Pakistan, 1st ODI Highlights: पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद हसन नवाज़ के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैरेबीयाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 280 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्ट इंडीज के लिए एविन लुइस, कप्तान शाइ होप और रॉस्टन चेज ने अर्धशतक लगाए। लुइस ने 62 गेंद पर 60, होप ने 77 गेंद पर 55 और चेज ने 54 गेंद अपर 53 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 51 रन देकर चार, नसीम शाह ने तीन और साइम अयूब, सुफियान मुकीम और आगा सलमान ने के – एक विकेट लिए।
बल्लेबाज न नाम
कैसे आउट हुआ
R
B
4s
6s
SR
ब्रैंडन किंग
कॉट बाबर आजम बोल्ड शाहीन अफरीदी
4
5
1
0
80
एविन लुइस
कॉट शाहीन अफरीदी बोल्ड सैम अयूब
60
62
5
3
96.77
केसी कार्टी
कॉट आगा सलमान बोल्ड सुफियान मुकीम
30
39
3
0
76.92
शाइ होप(W)
कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड शाहीन अफरीदी
55
77
4
0
71.42
शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड
कॉट सैम अयूब बोल्ड आगा सलमान
10
19
0
0
52.63
रॉस्टन चेज
कॉट बाबर आजम बोल्ड नसीम शाह
53
54
4
2
98.14
रोमारियो शेफर्ड
कॉट अब्दुल्ला शफीक बोल्ड शाहीन अफरीदी
4
10
0
0
40
गुडाकेश मोती
बोल्ड नसीम शाह
31
18
3
2
172.22
शमर जोसेफ
बोल्ड शाहीन अफरीदी
8
8
0
1
100
जेडन सील्स
नाबाद
1
3
0
0
33.33
जेडीआ ब्लेड्स
बोल्ड नसीम शाह
0
1
0
0
0
जवाब में पाकिस्तान ने इस पांच विकेट खोकर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंद पर 53, हसन नवाज ने नाबाद 54 गेंद पर 63 और बाबर आज़म ने 64 गेंद पर 47 रनों का योगदान दिया। कैरेबीयाई टीम के लिए शमर जोसेफ ने दो विकेट झटके। उनके अलावा जेडन सील्स, गुडाकेश मोती और रॉस्टन चेज ने के – एक विकेट चटकाए।
Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs PAK highlights: शाहीन अफरीदी की कहर बरपती गेंदबाजी के बाद हसन नवाज़ का अर्धशतक, पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया