scriptविराट कोहली के आगामी टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्‍यवाणी  | virat kohli should not quit tests brian lara predicts he is going to average above 60 | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली के आगामी टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्‍यवाणी 

Brian Lara on Virat Kohli: वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने दावा किया है कि विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लेने जा रहे हैं। उन्‍हें मना लिया जाएगा। इसके साथ ही लारा ने भविष्‍यवाणी की है कि कोहली अब आगे 60 से ऊपर के औसत से रन बनाएंगे।

भारतMay 11, 2025 / 09:45 am

lokesh verma

Brian Lara on Virat Kohli: जब से भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर आई है, दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ी नहीं चाहते कि ऐसा हो। इस सूची में अब वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का नाम भी शामिल हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मन बनाते हुए बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है। हालांकि बोर्ड ने इंग्‍लैंड के अहम दौरे को देखते हुए उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है। इस पर लारा ने कहा है कि कोहली को टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास नहीं लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि अब वह शेष टेस्‍ट करियर में 60 से ऊपर से रन बनाएंगे।

संबंधित खबरें

‘टेस्‍ट क्रिकेट को कोहली जरूरत’

ब्रायन लारा ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है। उन्हें मना लिया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। वह अपने बाकी बचे टेस्ट करियर में 60 से ऊपर का औसत रखेंगे। इस बीच बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विराट कोहली से उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में बात की है।

पिछले साल महज 24 के औसत से बनाए रन

बता दें कि 36 वर्षीय कोहली का प्रदर्शन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में खराब रहा। जहां पर्थ में शतक को छोड़कर, वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह है कि वह एक ही तरह से आउट होते रहे। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद उनकी कमजोरी रही। पिछले साल 10 मैचों में विराट ने 24 के औसत से केवल 417 रन बनाए। इस दौरान वह केवल एक शतक और एक अर्धशतक ही लगा पाए।
यह भी पढ़ें

RCB सीजन के बीच बदलने वाली थी अपना कप्तान, IPL 2025 स्‍थगित होने बाद हुआ बड़ा खुलासा

बीसीसीआई फिर से बनाना चाहता है कप्तान 

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई उन्हें फिर से कप्तान बनाना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारत का कप्तान बनाने के बारे में सोचा था, ताकि गिल को नेतृत्व की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल सके। लेकिन 25 साल की उम्र में भी वे अभी अपने चरम पर नहीं पहुंच पाए हैं। बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण गिल चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली के आगामी टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्‍यवाणी 

ट्रेंडिंग वीडियो