scriptविराट कोहली का भतीजा और वीरेंद्र सहवाग का बेटा इस बड़े टी20 लीग में मचाएंगे धमाल | virat kohli nephew and virender sehwag son will play dpl t20 league | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली का भतीजा और वीरेंद्र सहवाग का बेटा इस बड़े टी20 लीग में मचाएंगे धमाल

DPL 2025: विराट कोहली का भतीजा और वीरेंद्र सहवाग का बेटा दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 लीग (DPL) के दूसरे सीजन में उतरने को तैयार हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज इसी माह के आखिर होने की संभावना है।

भारतJul 01, 2025 / 07:32 am

lokesh verma

DPL 2025

Aryaveer Sehwag (फोटो सोर्स: एक्‍स@/virendersehwag)

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (DPL) टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए पांच जुलाई को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी सूची में दो खास नाम भी शामिल हैं, जिन पर सभी की नजरें होंगी। ये युवा क्रिकेटर हैं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भतीजा और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का बेटा। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम आर्यवीर है। डीडीसीए ने बताया कि डीपीएल की शुरुआत जुलाई के आखिर में हो सकती है। इस लीग का पहला संस्करण काफी अच्छा रहा था।

संबंधित खबरें

राजकुमार शर्मा से लेते हैं कोचिंग

आर्यवीर कोहली, विराट के बड़े भाई का बेटा है और वो राजकुमार शर्मा से क्रिकेट के गुर सीख रहा है। राजकुमार शर्मा विराट के बचपन के कोच रहे हैं और उनकी अकादमी से कई युवा बड़े स्तर पर खेले हैं।

सहवाग के दोनों बेटों का नाम शामिल

सहवाग के बड़े बेटे का नाम भी आर्यवीर है और वह दिल्ली की अंडर-19 टीम में पहले ही जगह बना चुके हैं। 17 वर्षीय आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ 297 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, डीपीएल में आर्यवीर के अलावा सहवाग के छोटे बेटे 15 वर्षीय वेदांत ने भी नीलामी सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। आर्यवीर बल्लेबाज, जबकि वेदांत ऑफ स्पिनर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली का भतीजा और वीरेंद्र सहवाग का बेटा इस बड़े टी20 लीग में मचाएंगे धमाल

ट्रेंडिंग वीडियो