scriptक्रिकेट के 180 साल के इतिहास में पहली बार इस टीम ने किया कमाल, एक ट्रिपल सेंचुरी और 3 शतक के साथ बनाए 820 रन | Surrey Cricket Club Creates History declared innings on 820 runs dom sibley triple century sam curran dan lawrence will jacks hundreds | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट के 180 साल के इतिहास में पहली बार इस टीम ने किया कमाल, एक ट्रिपल सेंचुरी और 3 शतक के साथ बनाए 820 रन

Surrey Cricket Club Creates History: इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम ने इतिहास रच दिया है। सरे की टीम की ओर से एक ट्रिपल सेंचुरी समेत 4 बल्लेबाजों ने शतक ठोके और रिकॉर्ड 820 रन पर अपनी पारी पारी घोषित की।

भारतJul 01, 2025 / 09:16 am

lokesh verma

Surrey Cricket Club Creates History

Surrey Cricket Club Creates History: सरे के लिए शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/surreycricket)

Surrey Cricket Club Creates History: इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में सोमवार 30 जून को सरे की टीम ने इतिहास रचते हुए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच डरहम के खिलाफ सरे की टीम ने दो दिन तक बल्‍लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 820 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की है। सरे की ओर से एक बल्लेबाज ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी तो तीन बल्‍लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। जब पूरी टीम दो दिन में भी ऑलआउट नहीं हुई तो कप्‍तान ने पारी घोषित करने का ऑप्‍शन चुना। क्रिकेट के 180 साल से ज्यादा लंबे इतिहास में सरे की टीम ने पहली बार इतने रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाकर महारिकॉर्ड बना दिया है।

10 घंटे क्रीज पर टिके रहे सिबली

ओवल में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सरे की टीम ओर से डॉम सिबली ने 10 घंटे क्रीज पर टिकते हुए 305 रनों की मैराथन पारी खेली। वहीं, डैन लॉरेंस, विल जैक्स और सैम करन के बल्‍ले से शतक आए। जबकि कप्‍तान रोरी बर्न्‍स ने 55 रन की पारी खेली। बर्न्‍स ने 820/9 के स्‍कोर पर पारी घोषित करने का ऐलान किया। 

डरहम के एक गेंदबाज ने खर्चे 247 रन

सरे के सलामी बल्‍लेबाज डॉम सिबली ने 475 गेंदों पर 305 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उनका पहला तिहरा शतक है। उनके अलावा सैम करन ने 124 गेंदों पर 108 रन, डैन लॉरेंस ने 149 गेंदों पर 178 रन और विल जैक्‍स ने महज 94 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। डरहम की ओर से एक गेंदबाज ने 247 रन लुटाए, वहीं तीन गेंदबाजों ने 100-100 से ज्यादा रन खर्चे।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG U19 2nd Match: इंग्लैंड के कप्तान ने ठोका शतक, आखिरी ओवर में हारा भारत

126 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

सरे क्रिकेट क्लब के इतिहास में ये पहली बार है, जब उसने 180 साल अधिक लंबे इतिहास में 820 रन बनाए हैं। इससे पहले सरे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 साल पहले इसी मैदान पर समरसेट के खिलाफ आया था, तब टीम ने 811 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए थे। अब उसने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट के 180 साल के इतिहास में पहली बार इस टीम ने किया कमाल, एक ट्रिपल सेंचुरी और 3 शतक के साथ बनाए 820 रन

ट्रेंडिंग वीडियो