पहला ही ओवर 12 गेंदो का
इस मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में भारत ने कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज एएम फ्रेंच ने 12 गेंदों का फेंका, जिसमें उन्होंने 6 वाइड के साथ कुल 10 रन खर्चे। हालांकि म्हात्रे को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने एक अहम सफलता हासिल की।
भारत के चार बल्लेबाज अर्धशतक से चूके
भारतीय टीम ने 49 ओवर में सभी विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 290 रन लगाए। खास बात ये रही कि भारत की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और चार बल्लेबाज ऐसे रहे, जो अर्धशतक से चूक गए। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने 49 रन, राहुल कुमार ने 47 रन, वैभव सूर्यवंशी 45 रन और कनिष्क चौहान ने भी 45 रन की पारी खेली। कप्तान थोमस रे ने महज 89 गेंदों पर बनाए 131 रन
भारत के 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान थोमस रे ने महज 89 गेंदों पर 131 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं, रॉकी फ्लिंटॉफ ने 39 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।