scriptIND vs ENG U19 2nd Match: इंग्लैंड के कप्तान ने ठोका शतक, आखिरी ओवर में हारा भारत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर | england u19 beat india u19 by one wicket in 2nd youth one day series | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG U19 2nd Match: इंग्लैंड के कप्तान ने ठोका शतक, आखिरी ओवर में हारा भारत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

IND vs ENG U19 2nd Match: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की है। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है।

भारतJul 01, 2025 / 08:22 am

lokesh verma

IND vs ENG U19 2nd Match

IND vs ENG U19 2nd Match: टॉस के दौरान भारत और इंग्‍लैंड के कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England U19 2nd Match: भारत की सीनियर टीम जहां इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है तो वहीं भारत की अंडर-19 टीम और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी तो वहीं सोमवार 30 जून को दूसरे मैच में इंग्‍लैंड ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच को 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेजबान टीम ने एक विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही अब सीरीज 1-1 से बराबर पर जा पहुंची है।

पहला ही ओवर 12 गेंदो का

इस मैच टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में भारत ने कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे का विकेट गंवा दिया। इंग्‍लैंड के गेंदबाज एएम फ्रेंच ने 12 गेंदों का फेंका, जिसमें उन्‍होंने 6 वाइड के साथ कुल 10 रन खर्चे। हालांकि म्‍हात्रे को क्‍लीन बोल्‍ड कर उन्‍होंने एक अहम सफलता हासिल की।

भारत के चार बल्‍लेबाज अर्धशतक से चूके

भारतीय टीम ने 49 ओवर में सभी विकेट गंवाकर स्‍कोर बोर्ड पर 290 रन लगाए। खास बात ये रही कि भारत की ओर से एक भी बल्‍लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और चार बल्‍लेबाज ऐसे रहे, जो अर्धशतक से चूक गए। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने 49 रन, राहुल कुमार ने 47 रन, वैभव सूर्यवंशी 45 रन और कनिष्क चौहान ने भी 45 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली का भतीजा और वीरेंद्र सहवाग का बेटा इस बड़े टी20 लीग में मचाएंगे धमाल

कप्तान थोमस रे ने महज 89 गेंदों पर बनाए 131 रन

भारत के 291 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि नंबर पांच पर बल्‍लेबाजी करने उतरे कप्तान थोमस रे ने महज 89 गेंदों पर 131 रनों की विस्‍फोटक पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी। उन्होंने इस दौरान 16 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं, रॉकी फ्लिंटॉफ ने 39 रन की पारी खेली। इंग्‍लैंड ने आखिरी ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG U19 2nd Match: इंग्लैंड के कप्तान ने ठोका शतक, आखिरी ओवर में हारा भारत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

ट्रेंडिंग वीडियो