सभी मैच नागपुर के जामथा में विश्व स्तरीय वीसीए स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। वीपीटीएल में पुरुषों के लिए छह और महिलाओं के लिए तीन फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं, जिसमें उभरते क्रिकेटरों, स्थानीय नायकों और विदर्भ क्षेत्र के अनुभवी खिलाड़ियों का एक गतिशील मिश्रण दिखाया गया है। टूर्नामेंट का उद्देश्य घरेलू प्रतिभाओं के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला मंच प्रदान करना और मध्य भारत में घरेलू क्रिकेट संरचना को मजबूत करना है।
इस टूर्नामेंट में छह पुरुष टीमें नेको मास्टर ब्लास्टर, ऑरेंज टाइगर्स, नागपुर टाइटंस, भारत रेंजर्स, नागपुर हेरोज, पगारिया स्ट्राइकर्स हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं का टूर्नामेंट पुरुषों के इवेंट के साथ-साथ चलेगा। तीन फ्रैंचाइजी के पास एक अतिरिक्त महिला टीम भी होगी, ये हैं- नेको मास्टर ब्लास्टर, ऑरेंज टाइग्रेसेस, नागपुर टाइटन्स।
वीपीटीएल की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष वैद्य ने कहा, “विदर्भ प्रीमियर टी-20 लीग महज एक टूर्नामेंट नहीं है, यह क्षेत्रीय क्रिकेट का उत्सव है और युवा खिलाड़ियों के लिए चमकने का अवसर है।”
उन्होंने पूरे क्षेत्र में जमीनी स्तर पर खेल को सफलतापूर्वक बढ़ावा देने के लिए वीसीए और फ्रैंचाइजी के बीच दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने फ्रैंचाइजी से वीसीए के साथ मिलकर एक मजबूत ब्रांड बनाने का आग्रह किया, जिससे वीपीटीएल में सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति बन सके। वीपीटीएल ने पहले ही भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों उमेश यादव और झूलन गोस्वामी को आगामी सत्र के लिए अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है।
वीपीटीएल महिला स्क्वाड
ऑरेंज टाइग्रेसेस– दिशा कसाट (कप्तान), सयाली शिंदे, सई भोयर, तृप्ति लोधे, जान्हवी रंगनाथन, कोमल ज़ांज़ाद (उप कप्तान), रिद्धिमा मराडवार (विकेटकीपर), अक्षरा इटानकर, अदिति पलांदुरकर, धनश्री गुज्जर, अंकिता भोंगाड़े, प्रेरणा रणदिवे, नंदिनी प्रधान, संस्कृति धांडे, दिशा काले, प्राची पुरी (विकेटकीपर)। नागपुर टाइटंस– मोना मेश्राम (कप्तान), लतिका इनामदार (विकेटकीपर), मानसी पांडे, आयुषी ठाके (उपकप्तान), धारवी टेम्भुरने, गार्गी वानकर, आरोही बम्बोडे, अश्विनी देशमुख, आरती बहनवाल, शगुफा सैय्यद, मानसी बोरिकर, स्वरा ठाकरे, सलोनी राजपूत, रुक्सार अंसारी, श्रीमयी पाठक, सलोनी वानखेड़े (विकेटकीपर)
नेको मास्टर ब्लास्टर– भारती फुलमाली (कप्तान), निहारी कावले (विकेटकीपर), रिद्धि नाइक (उपकप्तान), वेदांती सालोदकर, नुपुर कोहाले, आर्या गोहाने, शिवानी धरने (विकेटकीपर), तन्वी मेंढे, स्नेहल मनियार, यशश्री सोले, गार्गी बनोटे, श्रद्धा नबीरा, श्रेया लांजेवार, सिद्धि नेरकर, पल्लवी जैन, संस्कृति संत
वीपीटीएल पुरुष स्क्वाड-
पगारिया स्ट्राइकर्स– यश कदम (कप्तान), मोहम्मद फैज़ (उप कप्तान), ध्रुव शौरी, आदित्य आहूजा, इकनूर सिंह, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), विशेष तिवारी (विकेटकीपर), देवांश ठक्कर, पुष्पक गुजर, आशित सिंह, कौस्तुभ साल्वे, ललित यादव, दीपेश परवानी, मनन अग्रवाल, प्रेम घोडे, वीरेंद्र पटेल नेको मास्टर ब्लास्टर- जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आर संजय (उप कप्तान, आर्यम मेश्राम, अद्यान डागा, अद्यान रौथम, आकाश कोमडे, वेदांत दिघाडे (विकेटकीपर), गौरव धोबले, अंकुश तम्मीवार, आदित्य खिलोटे, आर्य दुरुगकर, पथम माहेश्वरी, प्रफुल्ल हिंगे, अननमय जयसवाल, सार्थक धाबडगांवकर, सनमेश देशमुख।
नागपुर टाइटंस-अक्षय वाडकर (कप्तान, विकेटकीपर), जगजोत सासन (उप कप्तान), अनिरुद्ध चौधरी, संदेश दुरुगवार, सत्यम भोयर, शुभम दुबे, आदित्य नरवाडे (विकेटकीपर), हिमांशी कावले, रोहित दत्तार्य, साहिल शेख, आदित्य कुकड़े, राहुल डोंगरवार, आदित्य ठाकरे, संस्कार चव्हाटे, दुष्यन टेकन, पीयूष सावरकर।
भारत रेंजर्स– अथर्व तायडे (कप्तान), वरुण बिस्ट (उप कप्तान), दानिश मल्लेवार, अक्षय अग्रवाल, श्री चौधरी, नील आठले (विकेटकीपर), उपदेश राजपूत (विकेटकीपर), आलोक वाडकर, शांतनु चिखले, गाराव फरदे, मल्हार दोसी, नचिकेत भुटे, सूरज राय, शुभम कापसे, पार्थ खुरे, कुणाल कुंजवानी।
ऑरेंज टाइगर्स– दर्शन नालकंडे (कप्तान), यश राठौड़ (उप कप्तान), अपूर्व वानखेड़े, क्षितिज दहिया, तुषार सूर्यवंशी, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), मोहित नाचनकर (विकेटकीपर), गणेश भोसले, विक्रम पटेल, अक्षय कर्णेवार, मीनार सहारे, श्रेयांश गुप्ता, सौरभ दुबे, अथर्व पोदुतवार, राहुल सिंह, आशीष जाधव।
नागपुर हीरोज– मंदार महाले (कप्तान), अमन मोखड़े (उप कप्तान), अभिषेक अग्रवाल, प्रबल चौकंडे, तुषार कडू, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), वैभव चौकसे (विकेटकीपर), अनुराग दीक्षित, मल्हार शिर्की, पार्थ रेखाडे, यश तित्रे, तेजस सोनी, यश ठाकुर, ऋषित पंचमतिया, अर्जुन इंगले, अक्षय दुल्लारवार।