साई सुदर्शन और करुण नायर की एंट्री संभव
IPL 2025 में साई सुदर्शन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में उनके शामिल किए जाने की वकालत की जाने लगी है। वहीं रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में करुण नायर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिले, तो किसी को हैरानी नहीं होगी। ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी
विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन हाल ही में बेहद खराब रहा है। ऐसे में हो सकता है भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह नई संभावनाओं पर विचार करें। ऐसे में लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वह और ध्रुव जुरेल दौरे पर विकेट-कीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
शमी समेत 4 तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
चोट से उबरने के बाद IPL 2025 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इंग्लैंड में बदले हुए प्रारूप में वह विरोधी टीमों के खिलाफ कहर ढा सकते हैं। इस लिहाज से इंग्लैंड दौरे पर उनका जाना तय माना जा रहा है। उनके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और हार्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टेस्ट स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, साई सुदर्शन, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेट-कीपर बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेट-कीपर बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।