IPL 2025, Orange Cap: कोहली को तीन खिलाड़ियों ने पछाड़ा, गिल या सुदर्शन नहीं इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हथियाई ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अलावा गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबादज साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के बीच कड़ा मुक़ाबला है। सूर्या ने अबतक 12 पारियों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं।
Orange Cap, Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां एक ओर टीमें प्लेऑफ की दौड़ में पूरी ताकत झोंक रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑरेंज कैप की होड़ भी चरम पर है। इस सीजन टॉप 5 बल्लेबाजों के बीच केवल 10 रन का अंतर है, यानी हर मैच में तस्वीर बदल रही है।
फिलहाल इस रेस में मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव ने बाजी मार ली है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 रनों की अहम पारी खेलकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।
ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अलावा गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबादज साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के बीच कड़ा मुक़ाबला है। सूर्या ने अबतक 12 पारियों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
प्लेयर
मैच
रन
औसत
सूर्यकुमार यादव
12
510
63.75
साई सुदर्शन
11
509
46.27
शुभमन गिल
11
508
50.80
विराट कोहली
11
505
63.12
जोस बटलर
11
500
71.42
यशस्वी जायसवाल
12
465
43.00
प्रभसिमरन सिंह
11
437
39.72
निकोलस पूरन
11
410
41.00
श्रेयस अय्यर
11
405
50.62
केएल राहुल
10
381
47.62
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुदर्शन हैं। वे सूर्य से मात्र एक रन पीछे हैं। सुदर्शन ने अबतक 11 मैचों में 46.27 की औसत से 509 रन बनाए हैं। सुदर्शन से एक रन पीछे गिल हैं। गिल ने 11 मैचों में 50.80 की औसत से 508 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर 11 मैचों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाकर कोहली हैं। वहीं जोस बटलेर ने 11 मैचों में 71.43 की औसत से 500 रन बनाए हैं और पांचवे नंबर पर हैं।
Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025, Orange Cap: कोहली को तीन खिलाड़ियों ने पछाड़ा, गिल या सुदर्शन नहीं इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हथियाई ऑरेंज कैप