script20 दिन पहले कहा था कि इंग्लैंड में अच्छा खेलूंगा, अब अचानक लिया संन्यास, ऐसा क्या हुआ रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीच? | Rohit Sharma retirement from test cricket shocked cricket fans before england series michael clarke podcast | Patrika News
क्रिकेट

20 दिन पहले कहा था कि इंग्लैंड में अच्छा खेलूंगा, अब अचानक लिया संन्यास, ऐसा क्या हुआ रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीच?

हैरानी की बात यह है कि लगभग 20 दिन पहले इस पॉडकास्ट में रोहित ने कहा था कि वे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस बार भारत इंग्लैंड में इतिहास रच सकता है।

भारतMay 08, 2025 / 07:31 am

Siddharth Rai

Rohit Sharma Retirement
Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि वह वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। रोहित ने अपने संन्यास की जानकारी बुधवार शाम सोशल मीडिया पर दी। उनके इस निर्णय से फैंस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मात्र 20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि वे इंग्लैंड दौरे पर अच्छा करना चाहते हैं और इस बार टीम को सीरीज जिताना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

रोहित ने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान रहा है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”
बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित के संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में खुद को टीम से ड्रॉप भी किया था। लेकिन माइकल क्लार्क को दिये गए पॉडकास्ट में उन्होंने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया था।
हैरानी की बात यह है कि लगभग 20 दिन पहले इस पॉडकास्ट में रोहित ने कहा था कि वे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस बार भारत इंग्लैंड में इतिहास रच सकता है।
बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में रोहित ने कहा था कि आईपीएल के बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज़ है और इस बार हमारे जीतने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘पिछले बार हम इंग्लैंड से 2-2 से ड्रा कर के आए थे। ऐसे में हमारे पास मौका है। आईपीएल के बाद बुमराह और शमी जैसे तेज गेंदबाजों का फिट रहना बहुत ज़रूरी है। अगर ऐसा हुआ तो हम पूरी फिट टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे और एक अच्छी सीरीज होगी। यह हमारे लिए भी एक अच्छी चुनौती होगी।”
रोहित के इस बयान से साफ था कि वे इंग्लैंड दौरे के लिए उत्साहित थे और सीरीज जीतना चाहते थे। फिर ऐसा अचानक क्या हुआ कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज में रोहित शर्मा फॉर्म से जूझते नजर आए। रोहित शर्मा का 2024-25 सीजन व्यक्तिगत रूप से बेहद खराब रहा। उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए, और उनका औसत महज 10.83 रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा वे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी फॉर्म में नहीं दिखे।
रोहित ने पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फटाफट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित के फैसले के बाद भारत को आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद एक नए पूर्णकालिक कप्तान की घोषणा करनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड में भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली है। जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारत के उप कप्तान हैं। उन्होंने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया में पहले और आखिरी टेस्ट में कप्तानी की है।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाये है जिसमें उनके 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर 212 रन है। उन्होने अपने टेस्ट करियर में दो विकेट भी झटके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ नौ नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलकर की थी। उस मैच में रोहित ने 177 रनों की पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / 20 दिन पहले कहा था कि इंग्लैंड में अच्छा खेलूंगा, अब अचानक लिया संन्यास, ऐसा क्या हुआ रोहित और टीम मैनेजमेंट के बीच?

ट्रेंडिंग वीडियो