ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है आखिरी
दरअसल, हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोनों को वनडे से भी संन्यास के लिए कह सकता है। या फिर 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उनके सामने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की शर्त रखी जा सकती है।
‘टेस्ट सबसे कठिन और वनडे सबसे आसान’
आकाश चोपड़ा ने रोहित-विराट को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर साफ कहा कि इन दोनों ने गलत फॉर्मेट को अलविदा कहा है। अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर वे अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने की बात कह रहे हैं। इससे मुझे समस्या है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। सफेद बॉल नीरस क्रिकेट है, लेकिन टेस्ट के साथ ऐसा नहीं। जब बल्लेबाज की बात होती है तो टेस्ट सबसे कठिन और वनडे सबसे आसान है।
उदाहरण देकर समझाया कैसे हुई चूक
उन्होंने कहा कि आप साल में सिर्फ 6 वनडे खेलते हैं, ऐसे में आपको सिर्फ 6 दिन खेलने को मिलेंगे। ऐसे में आप खुद को मॉटिवेटेड कैसे रखेंगे? आप इसकी तैयारी कैसे करेंगे? आप कैसे फिट रहेंगे और बेस्ट शेप में कैसे रहेंगे? मैं ये ही सोच रहा हूं। जबकि आप कहते कि मैं वनडे या टी20 नहीं खेलूंगा, लेकिन टेस्ट खेलूंगा। सोचिए, आप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले होते तो 25 दिन तो खेले होते। उसके बाद विंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते।
‘वनडे क्रिकेट को अलविदा कहते, ना कि टेस्ट को’
चोपड़ा को लगता है कि रोहित और विराट दोनों ने ही गलत फॉर्मेट से संन्यास लिया है। उनके मुताबिक अगर संन्यास लेना ही था तो टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहते, ना कि टेस्ट क्रिकेट को। बता दें कि रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जून में टी20 और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।