scriptअसहनीय दर्द से तड़पते रहे ऋषभ पंत… लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, केएल राहुल बोले- बल्ला पकड़ने में भी हो रहा था बहुत दर्द | Rishabh Pant kept groaning with unbearable pain but did not leave the field kl rahul revealed | Patrika News
क्रिकेट

असहनीय दर्द से तड़पते रहे ऋषभ पंत… लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, केएल राहुल बोले- बल्ला पकड़ने में भी हो रहा था बहुत दर्द

Rishabh Pant kept playing even in pain: केएल राहुल ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद ऋषभ पंत को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि उन्‍हें बल्ला पकड़ने में भी बहुत दर्द हो रहा था। जब गेंद बल्ले पर लगती तो बहुत घर्षण के चलते असहनीय दर्द होता। कई बार उनके ग्‍लब्‍ज पर भी चोट लगी, जो ठीक नहीं था।

भारतJul 13, 2025 / 10:00 am

lokesh verma

Rishabh Pant kept playing even in pain

Rishabh Pant kept playing even in pain: बल्‍लेबाजी के दौरान बातचीत करते केएल राहुल और ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Rishabh Pant kept playing even in pain: भारत और इंग्‍लैंड के बीच जारी 5 टेस्‍ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट के पहले ही दिन ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वे विकेटकीपिंग भी नहीं कर सके। इस वजह से उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाली। फैंस टेंशन में थे कि क्‍या ऋषभ बल्‍लेबाजी करने उतर पाएंगे। जब पंत को क्रीज पर उतरे तो फैंस की सांस में सांस आई। इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने 74 रनों की दमदार पारी खेलते हुए टीम के स्‍कोर को 387 तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि ऋषभ पंत इस दौरान असहनीय दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन उन्‍होंने मैदान नहीं छोड़ा। इस बात का खुलासा उनके साथ बल्‍लेबाजी कर रहे केएल राहुल ने किया है।

संबंधित खबरें

कई बार चोट पर गेंद लगने से बढ़ा दर्द

केएल राहुल ने तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद बताया कि बल्‍लेबजी करते समय ऋषभ पंत को इतना दर्द हो रहा था कि वह बल्‍ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे। उन्‍हें बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार चोट पर गेंद भी लगी, जिससे उनका दर्द और ज्‍यादा बढ़ गया। हालांकि इतने पर भी पंत ने दमदार खेल दिखाया और अपने तूफानी शॉट्स से इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

वह काफी दर्द में थे

केएल राहुल ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्‍हें बल्ला पकड़ने में भी बहुत दर्द हो रहा था। जब गेंद बल्ले पर लगती है, तो बहुत घर्षण होने असहनीय दर्द होता है। इस दौरान कई गेंद उनके ग्‍लब्‍ज पर भी लगी, जहां उन्‍हें चोट लगी थी। ये ठीक नहीं था, वह काफी दर्द में थे और कह रहे थे कि ऐसी कई गेंद छोड़ दीं, जो सीमा रेखा से बाहर जानी चाहिए थीं। वे इस बात से काफी निराश थे।

मैंने उनसे बस इतना कहा…

केएल ने आगे कहा कि मैंने उनसे बस इतना कहा कि कोई बात नहीं, आप अपने विकल्पों की तरफ देखें और समझें कि कौन से शॉट्स बाउंड्री के लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं, बजाय उन क्षेत्रों में परेशान होने के जहां वह शॉट्स नहीं खेल पा रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / असहनीय दर्द से तड़पते रहे ऋषभ पंत… लेकिन नहीं छोड़ा मैदान, केएल राहुल बोले- बल्ला पकड़ने में भी हो रहा था बहुत दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो