scriptIPL 2025: पत्रकार ने कहा, ‘LSG आपको रिलीज़ कर देगा’, भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में कह डाली ये बात | Rishabh Pant in heated debate with journalist over ‘LSG will release you’ claim after disastrous IPL 2025 campaign | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: पत्रकार ने कहा, ‘LSG आपको रिलीज़ कर देगा’, भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में कह डाली ये बात

मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था। पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों की 12 पारियों में 13.73 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं।

भारतMay 23, 2025 / 10:35 am

Siddharth Rai

Rishabh Pant

LSG के कप्तान रिषभ पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। (Photo: IPL Official Site)

Rishabh Pant in heated debate with journalist: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खराब प्रदर्शन के बाद, टीम के कप्तान रिषभ पंत एक पत्रकार के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस में उलझ गए। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक पत्रकार ने दावा किया कि टीम प्रबंधन पंत को आगामी सीज़न से पहले रिलीज़ करने पर विचार कर रहा है। यह पूरा घटनाक्रम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ग्रुप-स्टेज मुकाबले से कुछ घंटे पहले सामने आया।

संबंधित खबरें

मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत को LSG ने 27 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है। हालांकि, पंत का यह सीज़न बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों की 12 पारियों में 13.73 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 107.09 रहा है। टीम के पास अब केवल एक मैच बचा है और वह 12 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पत्रकार के दावे पर भड़के पंत, बताया ‘फेक न्यूज़’

पत्रकार वैभव भोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि, “LSG आईपीएल 2026 से पहले रिषभ पंत को टीम से रिलीज़ करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, क्योंकि 27 करोड़ रुपये की राशि टीम के लिए बहुत अधिक साबित हो रही है।” इस दावे पर रिषभ पंत ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर इसे “फेक न्यूज़” करार दिया।

ऋषभ पंत का जवाब

ऋषभ पंत ने X पर लिखा, ‘मैं समझता हूं कि फर्जी खबरें कंटेंट को ज्यादा ध्यान आकर्षित करने में मदद करती हैं, लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए. थोड़ी समझदारी और विश्वसनीय खबरें अधिक मदद करेंगी, बजाय इसके कि किसी एजेंडे के साथ फर्जी खबरें बनाना। धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो। आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें।’
पंत की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की राय बंटी नज़र आई। कुछ लोगों ने उनके साहस और जवाबदेही की सराहना की, तो वहीं कई यूज़र्स ने उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना भी की। अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन की ओर से रिषभ पंत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जिससे अटकलें और भी तेज़ हो गई हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: पत्रकार ने कहा, ‘LSG आपको रिलीज़ कर देगा’, भड़के ऋषभ पंत, गुस्से में कह डाली ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो