scriptऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी…’, प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, कहा – यह गेम प्लान का हिस्सा था | Prasidh krishna on fight with joe root in oval test ind vs eng 5th test video says i did not expect him to react like this | Patrika News
क्रिकेट

ऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी…’, प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, कहा – यह गेम प्लान का हिस्सा था

भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 224 रन बनाए। जो रूट उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब इंग्लैंड की टीम दो विकेट खोकर 129 रन बना चुकी थी। रूट ने जिस पहली गेंद का सामना किया, वह सीधे उनके दस्ताने पर लगी। दो गेंद बाद, एक वॉबल-सीम डिलीवरी उनके डिफेंस को चकमा दे गई। संभवतः इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट से कुछ कहा, जिससे माहौल थोड़ा गर्मा गया।

भारतAug 02, 2025 / 12:24 pm

Siddharth Rai

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Photo – IANS)

India vs England 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया है कि केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट के साथ नोकझोंक एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा थी, ताकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का ध्यान भंग किया जा सके। कृष्णा ने इस घटना को सिर्फ मजाक बताया, लेकिन रूट के इस तरह से परेशान होने पर उन्हें हैरानी हुई।
भारतीय टीम ने पहली पारी में महज 224 रन बनाए। जो रूट उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब इंग्लैंड की टीम दो विकेट खोकर 129 रन बना चुकी थी। रूट ने जिस पहली गेंद का सामना किया, वह सीधे उनके दस्ताने पर लगी। दो गेंद बाद, एक वॉबल-सीम डिलीवरी उनके डिफेंस को चकमा दे गई। संभवतः इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट से कुछ कहा, जिससे माहौल थोड़ा गर्मा गया।
अगली ही गेंद पर रूट ने एक चौका लगाया और प्रसिद्ध से कुछ कहा। ओवर खत्म होने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप किया और प्रसिद्ध से लंबी बातचीत की। इस बीच कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल बचाव में उतर आए।
हालांकि, स्टंप माइक पर भारतीय गेंदबाज के शब्द ठीक से नहीं सुने जा सके, लेकिन प्रसिद्ध ने बताया कि उन्होंने बस इतना ही कहा था, “आप अच्छी लय में दिख रहे हैं।” 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ‘बीबीसी’ के टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता रूटी (जो रूट) ने ऐसा क्यों रिएक्ट किया। मैंने बस इतना ही कहा कि ‘आप अच्छी लय में नजर आ रहे हो’, और फिर यह बातचीत अभद्र शब्दों में बदल गई।”
बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा करते हुए बताया कि जो रूट को भटकाने की कोशिश करना उनकी रणनीति का हिस्सा था। प्रसिद्ध ने कहा, “यह मेरी योजना का हिस्सा था, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे कहे कुछ शब्दों पर उनकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया आएगी। गेंदबाजी के समय मैं खेल का आनंद लेता हूं। मैं ऐसा ही हूं। जब मैं बल्लेबाज को परेशान करते हुए उनसे रिएक्शन पाता हूं, तो इससे मुझे मदद मिलती है। मैं रूट को एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बेहद पसंद करता हूं। वह दिग्गज क्रिकेटर हैं।
पहली पारी में महज 224 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 247 रन पर समेट दिया। हालांकि, इस बीच मेजबान टीम ने 23 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली। भारत दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 75 रन बना चुका है। फिलहाल उसके पास 53 रन की बढ़त है। सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में अपने नाम करना होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी…’, प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, कहा – यह गेम प्लान का हिस्सा था

ट्रेंडिंग वीडियो