युवा खिलाड़ियों से लैस है पाकिस्तान की टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी है। वहीं हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम में शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, फखर जमान और खुशदिल शाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद हारिस को चुना गया है।भारत, यूएई और ओमान से होंगे मुक़ाबले
पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। वहीं 17 सितंबर को वह यूएसई से अंतिम लीग मुक़ाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-बी में हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मैच
12 सितंबर: ओमान vs पाकिस्तान, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
17 सितंबर: यूएई vs पाकिस्तान, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे
20-26 सितंबर: सुपर फोर मैच (अबू धाबी और दुबई)
28 सितंबर: फाइनल, स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे