पाकिस्तानी ओपनर्स ने दी जोरदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सईम अयूब के बीच 16.2 ओवर में 138 रनों की साझेदारी हुई। ये पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। साहिबजादा फरहान ने सीरीज के पहले दो मैच में 14 और 3 रन बनाए थे। वहीं, इस मैच में साहिबजादा ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 53 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, सईम अयूब ने भी 49 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
अथनाज और रदरफोर्ड के अर्धशतक गए बेकार
पाकिस्तान के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 13 रन से हार गई। विंडीज की ओर से एलिक अथनाज ने सर्वाधिक 60 रन तो शेरफैन रदरफोर्ड ने 51 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 25 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका।
पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर लगातार 7वीं टी20 सीरीज जीत
वेस्टइंडीज के पास पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार 3 मैचों की T20I सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि टी20I के इतिहास में अब तक वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी तीन मैचों की सीरीज नहीं जीती है। ये पाकिस्तान की उसके खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीत है।