scriptPAK vs WI 3rd T20i: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर लगातार 7वीं सीरीज पर जमाया कब्‍जा, साहिबजादा ने उड़ाया गर्दा | pak vs wi 3rd t20i pakistan beat west indies by 13 runs and won the series | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs WI 3rd T20i: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर लगातार 7वीं सीरीज पर जमाया कब्‍जा, साहिबजादा ने उड़ाया गर्दा

PAK vs WI 3rd T20i: पाकिस्‍तान ने टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 13 रनों से हराते हुए सीरीज 2-1 से जीत ली है। पाकिस्‍तान की इस जीत के हीरो साहिबजादा फरहान रहे, जिन्‍होंने 53 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली।

भारतAug 04, 2025 / 11:26 am

lokesh verma

PAK vs WI 3rd T20i

PAK vs WI 3rd T20i: पाकिस्‍तान बनाम वेस्‍टइंडीज टी20 मैच का नजारा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Pakistan vs West Indies 3rd T20i: पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अमेरिका के लॉडरहिल में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान ने 13 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया। तीसरे मैच की जीत के हीरो साहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों पर तीन चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले सीरीज का पहला मैच पाकिस्‍तान तो दूसरा मैच वेस्‍टइंडीज ने जीता था। ये पाकिस्‍तान की वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगातार 7वीं टी20 सीरीज जीत है।

पाकिस्तानी ओपनर्स ने दी जोरदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्‍लेबाज साहिबजादा फरहान और सईम अयूब के बीच 16.2 ओवर में 138 रनों की साझेदारी हुई।  ये पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। साहिबजादा फरहान ने सीरीज के पहले दो मैच में 14 और 3 रन बनाए थे। वहीं, इस मैच में साहिबजादा ने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 53 गेंदों पर 74 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। वहीं, सईम अयूब ने भी 49 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्‍तान ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।

अथनाज और रदरफोर्ड के अर्धशतक गए बेकार

पाकिस्‍तान के 190 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी और 13 रन से हार गई। विंडीज की ओर से एलिक अथनाज ने सर्वाधिक 60 रन तो शेरफैन रदरफोर्ड ने 51 रन बनाए। उनके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 25 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका।

पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर लगातार 7वीं टी20 सीरीज जीत

वेस्टइंडीज के पास पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार 3 मैचों की T20I सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि टी20I के इतिहास में अब तक वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी तीन मैचों की सीरीज नहीं जीती है। ये पाकिस्‍तान की उसके खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs WI 3rd T20i: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर लगातार 7वीं सीरीज पर जमाया कब्‍जा, साहिबजादा ने उड़ाया गर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो