शरजील खान ने खेली 76 रनों की जबरदस्त पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए ओपनर शरजील खान ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली। लेकिन, उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज उतना साथ नहीं मिला, जिसकी पाकिस्तान को जरूरत थी। पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन उमर अमीन ने 36 रन बनाए। इसके अलावा अन्य कोई 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका।
अंत तक टिके रहे ड्युमनी-डिविलियर्स
पाकिस्तान के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस को कप्तान एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने विस्फोटक शुरुआत दी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। हासिम अमला 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी जेपी ड्युमनी डिविलियर्स के साथ अंत तक टिके रहे और 19 गेंदें शेष रहते साउथ अफ्रीका को खिताबी जीत दिलाई।
डिविलियर्स का शतक और ड्युमिनी का अर्धशतक
एबी डिविलियर्स ने महज 60 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की विस्फोटक पारी खेली। जबकि जेपी ड्युमिनी ने 178.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 50 रनों की पारी खेली।