scriptइस भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड में बल्ले से मचाई तबाही, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक सनसनी फैलाई | Mumbai Emerging Team batter Musheer Khan completed a hat-trick of centuries in the third match and Headache For England | Patrika News
क्रिकेट

इस भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड में बल्ले से मचाई तबाही, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक सनसनी फैलाई

Musheer Khan: मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने लगातार तीन मैच में तीन शतक ठोक डाले। इस तरह उन्होंने तीन मैचों में शतकों की हैट्रिक पूरी की।

भारतJul 07, 2025 / 10:54 pm

satyabrat tripathi

Musheer Khan

Musheer Khan ( File Photo Credit – IANS)

Mumbai Emerging Team batter Musheer Khan completed a hat-trick of centuries: भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान के भाई और मुंबई के युवा क्रिकेटर मुशीर खान ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन कर सभी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल, मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने लगातार तीन मैच में तीन शतक ठोक डाले। इस तरह उन्होंने तीन मैचों में शतकों की हैट्रिक पूरी की। यहां ध्यान देने वाली बात यह कि मुशीर खान ने पिछले साल कार हादसे से उबरने के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की है और अब वह बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी इंग्लैंड में धूम मचा रहे हैं।

संबंधित खबरें

तीसरे मैच में भी लगाया शतक

मुंबई इमर्जिंग टीम की तरफ से खेल रहे मुशीर खान ने पहले दो मैचों में शतक लगाया था और अब तीसरे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। उन्होंने लॉफबोरो यूसीसीई टीम (Loughborough UCCE) के खिलाफ 116 गेंदों में 87.93 की स्ट्राइक से 120 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी के दौरान 14 चौकों और 1 छक्का लगाया। वहीं मुशीर खान ने 3 जुलाई को चैलेंजर्स (कम्बाइन नेशनल काउंटीज) टीम के खिलाफ शतक लगाया था, साथ ही 10 विकेट भी चटकाए थे।
मुशीर खान ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 127 गेंदो का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्काे संग 125 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए चैलेंजर्स की पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी 56 रन पर चार शिकार किए थे। हालांकि यह मैच ड्रॉ पर छूटा था।
यह भी पढ़ें

अचानक इस भारतीय स्पिनर की चमकी किस्मत, आखिर के दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा

पहले मैच में भी खेली थी शतकीय पारी

मुशीर खान ने 30 जून को नॉटिंघमशायर सेकेंंड XI के खिलाफ भी पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी, जहां उन्होंने 127 गेंदो का सामना करते हुए शतक लगाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने 123 रन बनाए थे और यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था। MCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे और नॉटिंघमशायर को 201 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। मेजबान टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 250 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे और तब मुकाबला ड्रॉ हो गया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड में बल्ले से मचाई तबाही, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक सनसनी फैलाई

ट्रेंडिंग वीडियो