तीसरे मैच में भी लगाया शतक
मुंबई इमर्जिंग टीम की तरफ से खेल रहे मुशीर खान ने पहले दो मैचों में शतक लगाया था और अब तीसरे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। उन्होंने लॉफबोरो यूसीसीई टीम (Loughborough UCCE) के खिलाफ 116 गेंदों में 87.93 की स्ट्राइक से 120 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी के दौरान 14 चौकों और 1 छक्का लगाया। वहीं मुशीर खान ने 3 जुलाई को चैलेंजर्स (कम्बाइन नेशनल काउंटीज) टीम के खिलाफ शतक लगाया था, साथ ही 10 विकेट भी चटकाए थे। मुशीर खान ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 127 गेंदो का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्काे संग 125 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए चैलेंजर्स की पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में भी 56 रन पर चार शिकार किए थे। हालांकि यह मैच ड्रॉ पर छूटा था।
पहले मैच में भी खेली थी शतकीय पारी
मुशीर खान ने 30 जून को नॉटिंघमशायर सेकेंंड XI के खिलाफ भी पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी, जहां उन्होंने 127 गेंदो का सामना करते हुए शतक लगाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने 123 रन बनाए थे और यह मुकाबला भी ड्रॉ रहा था। MCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे और नॉटिंघमशायर को 201 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। मेजबान टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 250 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे और तब मुकाबला ड्रॉ हो गया था।