मध्यक्रम फेल, 200+ के स्कोर से चूकी विंडीज
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान शे होप के 55 रन और रोस्टेन चेज के 60 रनों की बदौलत दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। एक समय पर ऐसा लगा कि कैरेबियाई टीम 200 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज 16 गेंदों पर सिर्फ 7 ही रन जोड़ सके और चार विकेट भी गंवा दिए।
78 पर चार विकेट खो चुका थे कंगारू
वेस्टइंडीज के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पावरप्ले में ही दोनों ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (2) और मिचेल मार्श (24) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जोश इंग्लिस भी 18 और फिर ग्लेन मैक्सवेल भी 11 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया 78 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर बैकफुट पर था।
डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियन
इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 51 रन और मिचेल ओवेन ने 27 गेंदों पर 50 रन की पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराते हुए सात गेंद पहले जीत दिलाई। इस अर्धशतक के साथ ही मिचेल ओवेन की डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग के उस क्लब में एंट्री हो गई है, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा है। वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बने हैं।