‘हम 25 रन से पीछे रह गए’
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। हम एक समूह के रूप में आगे बढ़ते रहे। मुझे लगता है कि यह 150 रन का विकेट नहीं था, लेकिन हम 25 रन से पीछे रह गए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है, क्योंकि वे (पूरी पारी के दौरान) लड़ते रहे। वहीं, उन्होंने तिलक वर्मा द्वारा शुभमन गिल का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि कैच छूटने से आपको तकलीफ होती है, लेकिन कैच ने हमें ज्यादा परेशान नहीं किया।
हमारे लिए यह बेहद मुश्किल था विकेट
पंड्या ने आगे कहा कि मैदान में अपना 120 प्रतिशत देने और हार न मानने वाले लड़कों से वास्तव में खुश हूं। पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन हमारे लिए यह बेहद मुश्किल था। दूसरी पारी के दौरान बारिश आती रही। हमें खेल खेलना था और हमने ऐसा किया। ‘माहौल टेस्ट मैच जैसा लग रहा था’
वहीं, जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बारिश के बाद जब हम बल्लेबाजी करने आए तो थोड़ी अव्यवस्था थी, लेकिन जीत हमेशा अच्छी होती है। पावरप्ले में गेम प्लान अलग था। बारिश हो रही थी और माहौल टेस्ट मैच जैसा लग रहा था। विकेट थोड़ा धीमा था, बारिश के कारण शॉट लगाना आसान नहीं था। जब मैच आखिरी गेंद तक जाता है, जब आप 150 का पीछा करते हैं, तो हर योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है।