इडेन गार्डेंस की पिच का हाल –
इस सीजन ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद अनुकूल रही है। यहां की सतह पर अच्छी उछाल और गेंद में तेज़ी है, जिससे शॉट खेलना आसान हो जाता है। हाल के मैचों में इस मैदान पर औसत रन रेट लगभग 10 रन प्रति ओवर देखा गया है, जो हाई स्कोरिंग मुकाबलों का संकेत है। हालांकि नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है। स्पिनर्स को भी कुछ मुकाबलों में मदद मिली है, विशेषकर केकेआर के नरेन और चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज़ों को। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को आमतौर पर सफलता मिलती है, लेकिन इस सीज़न के 6 में से 4 मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जो रणनीति में बदलाव की ओर इशारा करता है।
कोलकाता का आईपीएल रिकॉर्ड
कोलकाता में अबतक आईपीएल के 99 मुक़ाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकबाले जीते हैं। वहीं 56 मैच गेंदबाजी करने वाली टीम के खाते में गए हैं। इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 262/2 पंजाब किंग्स (PBKS) ने केकेआर के खिलाफ बनाया था।
KKR vs CSK हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो यहां सीएसके ने केकेआर पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच हुए 31 मुकाबलों में चेन्नई 19 तो कोलकाता 11 मैच जीती है। इस सीजन की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। जब पहली बार सीएसके और केकेआर का आमना सामना हुआ था तो कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था।
कोलकाता के मौसम का हाल –
कोलकाता में आज बादल छाए हुए हैं और मैच के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बारिश की संभावना 5% तक है। यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 60% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रह सकती है।