scriptKKR vs CSK Pitch Report: फिर लगेंगे चौके छक्के या स्पिनर मचाएंगे तहलका, पढ़ें कोलकाता की पिच और मौसम का हाल | Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Eden Gardens pitch report Kolkata rain weather forecast IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs CSK Pitch Report: फिर लगेंगे चौके छक्के या स्पिनर मचाएंगे तहलका, पढ़ें कोलकाता की पिच और मौसम का हाल

KKR vs CSK, IPL 2025: इस सीजन ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। यहां की सतह पर अच्छी उछाल और तेज़ी मौजूद है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में सुविधा मिलती है।

भारतMay 07, 2025 / 12:31 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Pitch and Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का 57वां मुकाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पांत बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा। टीम को आगे के सभी मैच जीतने होंगे ताकि अंतिम चार में जगह पक्की की जा सके।

संबंधित खबरें

इडेन गार्डेंस की पिच का हाल –

इस सीजन ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद अनुकूल रही है। यहां की सतह पर अच्छी उछाल और गेंद में तेज़ी है, जिससे शॉट खेलना आसान हो जाता है। हाल के मैचों में इस मैदान पर औसत रन रेट लगभग 10 रन प्रति ओवर देखा गया है, जो हाई स्कोरिंग मुकाबलों का संकेत है। हालांकि नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है।
स्पिनर्स को भी कुछ मुकाबलों में मदद मिली है, विशेषकर केकेआर के नरेन और चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज़ों को। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को आमतौर पर सफलता मिलती है, लेकिन इस सीज़न के 6 में से 4 मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जो रणनीति में बदलाव की ओर इशारा करता है।

कोलकाता का आईपीएल रिकॉर्ड

कोलकाता में अबतक आईपीएल के 99 मुक़ाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकबाले जीते हैं। वहीं 56 मैच गेंदबाजी करने वाली टीम के खाते में गए हैं। इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 262/2 पंजाब किंग्स (PBKS) ने केकेआर के खिलाफ बनाया था।

KKR vs CSK हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो यहां सीएसके ने केकेआर पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच हुए 31 मुकाबलों में चेन्नई 19 तो कोलकाता 11 मैच जीती है। इस सीजन की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। जब पहली बार सीएसके और केकेआर का आमना सामना हुआ था तो कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था।

कोलकाता के मौसम का हाल –

कोलकाता में आज बादल छाए हुए हैं और मैच के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बारिश की संभावना 5% तक है। यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 60% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रह सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs CSK Pitch Report: फिर लगेंगे चौके छक्के या स्पिनर मचाएंगे तहलका, पढ़ें कोलकाता की पिच और मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो