scriptENG vs IND 3rd Test: शतक बनाते ही केएल राहुल ने कर दी ये गलती, निराश होकर लौटना पड़ा पवेलियन, भारत की भी बढ़ी मुश्किलें | kl rahul hundred in lords test Visiting opener with multiple hundreds at Lords england vs india | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test: शतक बनाते ही केएल राहुल ने कर दी ये गलती, निराश होकर लौटना पड़ा पवेलियन, भारत की भी बढ़ी मुश्किलें

KL Rahul Hundred: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में दूसरा शतक जड़ दिया है। इस तरह वह दुनिया के चौथे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 2 शतक लगाए हैं। इससे पहले बिल ब्राउन, गॉर्डन ग्रीनजे और ग्रीम स्मिथ ये कारनामा कर चुके हैं।

भारतJul 12, 2025 / 06:45 pm

Vivek Kumar Singh

KL Rahul Hundred in Lords Test (Photo Credit- BCCI)

KL Rahul Hundred in Lords Test (Photo Credit- BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के प्रथम सत्र की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक लगाया। हालांकि उन्होंने इसके अगले ओवर में एक ऐसी गलती की, जिससे उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम इंडिया को अभी भी 132 रन चाहिए। हालांकि शुभमन गिल एंड कंपनी फॉलोअन नहीं खेलेगी लेकिन इस मैदान पर 20-30 रन की बढ़त भी मुश्किल बढ़ा सकती है।

राहुल से हो गई बड़ी चूक

शोएब बशीर की गेंद पर राहुल ने ड्राइव करने की कोशिश की और स्लिप में अपना कैच देकर पवेलियन लौटे। राहुल ने 177 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह इनके टेस्ट करियर का 10वां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक था। बशीर की ऑफ स्टंप से बाहर पड़कर और बाहर जाती गेंद को राहुल छोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने बल्ला अड़ाया और आउटसाइज एज लगकर गेंद स्लिप में पहुंची, जहां हैरी ब्रूक तैनात थे और उन्होंने कोई गलती नहीं की।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल तीन विकेट पर 145 रन से शुरू किया। राहुल और पंत ने पहला सत्र बेहतरीन तरीके से खेला। दोनों ने रन भी बनाए और विकेट भी बचाया। लेकिन सत्र के आखिरी ओवर में दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी हो गई, जिसका खामियाजा पंत को रन आउट के रूप में भुगतना पड़ा। अंगुली की चोट से जूझ रहे पंत ने इस बार भी बढ़िया पारी खेली। उन्होंने 112 गेंद में 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 74 रन बनाए। पंत ने चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ 141 रन की अहम साझेदारी की।
लंच तक केएल राहुल 171 गेंद पर 98 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने दूसरे सेशन की शुरुआत में आर्चर की गेंद पर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने 176 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से यह पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में राहुल का 10वां और इस दौरे का दूसरा शतक है। राहुल दूसरे दिन के आखिरी सत्र से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान राहुल ने धैर्य और संयम का परिचय दिया है और एक छोर को मजबूती से संभालकर रखा है। भारत को अगर पहली पारी में इंग्लैंड पर बढ़त बनानी है, तो राहुल बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी। खबर लिखे जाने तक रवींद्र जडेजा चार रन के निजी स्कोर पर राहुल का साथ दे रहे थे।
इससे पहले, भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के आखिरी सत्र में यशस्वी जायसवाल 13, करुण नायर 40 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाए थे। जो रूट ने 104 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 3rd Test: शतक बनाते ही केएल राहुल ने कर दी ये गलती, निराश होकर लौटना पड़ा पवेलियन, भारत की भी बढ़ी मुश्किलें

ट्रेंडिंग वीडियो