केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका
सीएसके ने इस जीत से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाला कोलकाता टीम के अब 12 मैचों में पांच जीत, छह हार और एक बेनतीजा मैच के साथ कुल 11 अंक (नेट रन रेट 0.193) पर है और वह छठे पायदान पर है। अगर वह अपने बाकी दो मैच जीत भी जाती है तो वह 16 अंक के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे में अब उसका प्लेऑफ का सफर अब लगभग खत्म हो गया है।
खराब शुरुआत के बाद ब्रेविस और दुबे रखी जीत की नीव
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। उसकी सलामी जोड़ी (आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे) बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद सीएसके के लिए आईपीएल डेब्यूटेंट उर्विल पटेल ने महज 11 गेंदों में 31 रन बनाते हुए पारी को संभाला, लेकिन वह भी 37 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद आर अश्विन आठ रन और जडेजा 19 रन बनाकर आउट हुए। फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन और शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली और अंत में एमएस धोनी 17 और अंशुल कंबोज 4 रन की नाबाद पारी खेलते सीएसके की जीत सुनिश्चित की।
केकेआर के रहाणे ने खली कप्तानी पारी
इससे पहले केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के 48 रनों की बदौलते स्कोर बोर्ड पर 179 रन टांगे। कोलकात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सुनील नरेन ने रहाणे संग दूसरे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। सुनील 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्यक्रम में मनीष पांडे ने 36, आंद्रे रसेल ने 38 और रिंकू सिंह ने 9 रन की पारी खेली।