scriptKKR vs CSK: चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच, बिगाड़े केकेआर के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण | kkr vs csk highlights kolkata knight riders beat chennai super kings by 2 wickets ipl 2025 points table update | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs CSK: चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच, बिगाड़े केकेआर के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण

KKR vs CSK Highlights: सीएसके बुधवार को बड़ा उलटफेर करते हुए केकेआर को 2 विकेट से शिकस्त दी है। इस मैच के हारने से केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर भी पानी फिर गया है। इस हार के साथ उसका प्‍लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है।

भारतMay 08, 2025 / 07:42 am

lokesh verma

KKR vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला बुधवार 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की। प्‍लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी सीएसके की ये इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, केकेआर 12 मैचों में से ये छठी हार है। अब उसका प्‍लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है।

संबंधित खबरें

केकेआर की प्‍लेऑफ की उम्मीदों को झटका

सीएसके ने इस जीत से केकेआर के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाला कोलकाता टीम के अब 12 मैचों में पांच जीत, छह हार और एक बेनतीजा मैच के साथ कुल 11 अंक (नेट रन रेट 0.193) पर है और वह छठे पायदान पर है। अगर वह अपने बाकी दो मैच जीत भी जाती है तो वह 16 अंक के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे में अब उसका प्‍लेऑफ का सफर अब लगभग खत्‍म हो गया है।

खराब शुरुआत के बाद ब्रेविस और दुबे रखी जीत की नीव

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। उसकी सलामी जोड़ी (आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे) बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद सीएसके के लिए आईपीएल डेब्‍यूटेंट उर्विल पटेल ने महज 11 गेंदों में 31 रन बनाते हुए पारी को संभाला, लेकिन वह भी 37 के स्‍कोर पर चलते बने। इसके बाद आर अश्विन आठ रन और जडेजा 19 रन बनाकर आउट हुए। फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन और शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली और अंत में एमएस धोनी 17 और अंशुल कंबोज 4 रन की नाबाद पारी खेलते सीएसके की जीत सुनिश्चित की। 

केकेआर के रहाणे ने खली कप्‍तानी पारी

इससे पहले केकेआर ने कप्‍तान अजिंक्य रहाणे के 48 रनों की बदौलते स्‍कोर बोर्ड पर 179 रन टांगे। कोलकात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसके सलामी बल्‍लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सुनील नरेन ने रहाणे संग दूसरे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। सुनील 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्‍यक्रम में मनीष पांडे ने 36, आंद्रे रसेल ने 38 और रिंकू सिंह ने 9 रन की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs CSK: चेन्नई ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच, बिगाड़े केकेआर के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो