जो रूट के पास मैनचेस्टर में 1000 रन बनाने का मौका
इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट का रिकॉर्ड मैनचेस्टर में बहुत ज्यादा शानदार रहा है, जहां भारतीय टीम को चौथा टेस्ट खेलना है। रूट ने यहां अभी तक 11 टेस्ट मैचों में 19 पारियों में 65.20 के जबरदस्त औसत से 978 रन बनाए हैं। वह यहां 22 रन बनाते ही अपने इस मैदान पर 1000 रन पूरे कर लेंगे।
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा औसत
मैनचेस्टर में रूट अब तक 1 शतक के साथ 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। इन आंकड़े से समझा जा सकता है कि उन्हें यहां बल्लेबाजी करना कितना पसंद है। जो रूट का किसी भी एक मैदान पर टेस्ट में सर्वाधिक औसत मैनचेस्टर में ही है। ऐसे में भारतीय पेसर्स को उन्हें जल्दी पवेलियन की राह दिखानी होगी, नहीं तो वह अकेले भारत से मैच को दूर ले जा सकते हैं।
पिछले ही मैच में जड़ा है शतक
मौजूदा सीरीज की बात करें तो जो रूट ने 3 मैचों की 6 पारियों में 50.60 के औसत से 253 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है। पहले दो मैचों कुछ खास न कर पाने वाले रूट ने तीसरे टेस्ट शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है। ऐसे भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास प्लान बनाना होगा, ताकि उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोका जा सके।