आरसीबी ने शेयर किया वीडियो
आरसीबी फ्रेंचाइजी के इस वीडियो में टीमे के सभी खिलाड़ी
आईपीएल स्थगित होने से पूर्व टीम के प्रदर्शन और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इसी वीडियो में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में टीम की अगुवाई करने वाले थे।
विराट की जगह जितेश को चुना
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड हो गए थे। इसलिए वह लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए अनुपलब्ध थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने आरसीबी की कमान विराट कोहली को नहीं सौंपकर जितेश शर्मा को सौंपने का फैसला किया था। हालांकि सीएसके के खिलाफ जब रजत पाटीदार इंजर्ड हुए थे, तब कोहली ने टीम की कमान संभाली थी। मुझे आरसीबी की कप्तानी का मौका मिल रहा था- जितेश
जितेश शर्मा वीडियो में खुलासा करते हुए कह रहे है कि मुझे जो मौका दिया गया, मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे आरसीबी की कप्तानी का मौका मिल रहा था। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ी बात है। मैं सोच रहा था कि सही कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है, क्योंकि देवदत्त और रजत दोनों ही अनुपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह भरना बड़ी जिम्मेदारी थी। हम ये गेम जीत सकते थे। यह सब मेरे दिमाग में चल रहा था। कोचों और खिलाड़ियों के साथ मिटिंग, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों से चर्चा। मुझे बहुत मजा आया।