आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 10 टीमों को दो अलग अलग ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप A में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं तो दूसरे ग्रुप 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। दोनों ग्रुप्स में टीमों को एक क्रम में रखा जाता है और अपने समान वाली टीम से उन्हें दो मैच खलने होते हैं। अपने ग्रुप में सभी टीम से 2-2 मैच भी खेलने होते हैं और दूसरे ग्रुप की समान टीम को छोड़कर बाकी चारों टीमों से एक एक मैच खेलना होता है।
इतिहास पर नजर डालें तो प्लेऑफ्स का टिकट हासिल करने के लिए टीमों को कम से कम 8 जीत या 16 अंक की जरूरत होती है। हालांकि 7 मैच जीतने वाली या 14 अंक हासिल करने वाली टीमें भी कई बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं लेकिन तब ज्यादातर टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है और नेट रनरेट की लड़ाई भी कांटे की हो जाती है। ऐसे में इस बार देखा जाए तो कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स लगभग बाहर हो चुकी हैं।
कौन सी टीम सबसे आगे
प्लेऑफ की रेस की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे आगे नजर आ रही है। टीम अंक तालिका में नंबर वन तो है ही साथ ही उन्हें 16 अंक के जादुई आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। बेंगलुरु को अभी और 4 मैच खेलना है। इसके बाद मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें दावेदारों की लिस्ट में हैं। इन तीनों टीमों को 2-2 जीत की जरूरत है। टाइटंस के पास 6 मैच बचे हैं तो दिल्ली के पास 5 और मुंबई के पास चार। पंजाब किंग्स के पास भी 5 मैच बचे हैं लेकिन उन्हें 3 मैच जीतना है। लखनऊ को 4 में से 3 मैच जीतना है, जो थोड़ा मुश्किल लग रहा है।