गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के पास अभी भी क्वालीफायर 1 में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस है। जीटी के +0.602 नेट रन रेट से 13 मैचों में 9 जीत और चार हार के साथ 18 अंक है। अगर वह अपना आखिरी मैच सीएसके से जीतती है तो आसानी से क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है। वहीं, अगर वह हार जाती है तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में आठ जीत, तीन हार और एक बेनतीजा के साथ कुल 17 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.389 का है। अब उसके दो मैच डीसी और एमआई से हैं। अगर वह अपने दोनों मैच जीत जाती है तो टॉप रहते हुए क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है। वहीं एक मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर रहते लीग चरण खत्म कर सकती है। वहीं, अगर वह दोनों मैच हारती है तो उसका तीसरे या चौथे नंबर पर रह जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
एसआरएच से हारने के बाद आरसीबी दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गई है। उसके 13 मैंचों में आठ जीत और चार हार के साथ 17 अंक हैं। उसका नेट रन रेट 0.255 का है। अब उसका आखिरी मैच एलएसजी से है। अगर वह एलएसजी को हरा देती है तो भी उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर वह हारती है तो वह तीसरे या चौथे नंबर रहेगी।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। उसके 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक हैं। एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर 01.292 का है। अगर उसे क्वालीफायर 1 में पहुंचना है तो उसे अपने आखिरी मैच में पंजाब को हर हाल में हराना होगा। इसके साथ ही दुआ करनी होगी की जीटी, आरसीबी और पंजाब में से दो टीम अपना आखिरी मैच हार जाएं।