scriptकेएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? सामने आई यह वजह | Why Jasprit Bumrah and KL Rahul not chosen as a test Captain over Shubman Gill, know behind the reason | Patrika News
क्रिकेट

केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? सामने आई यह वजह

Shubman Gill:आगामी इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। उन्हें केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह पर तरजीह दी गई है।

भारतMay 24, 2025 / 05:00 pm

satyabrat tripathi

KL Rahul and Jasprit Bumrah

KL Rahul and Jasprit Bumrah (Photo Credit: IANS)

Team India Selector Breaks Silence on Snubbing Jasprit Bumrah and KL Rahul As Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम आधिकारिक तौर पर अपने लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव के दौर में प्रवेश कर गई है, जब शुभमन गिल को इंग्लैंड के आगामी पांच मैचों के दौरे के लिए कप्तान बनाया गया, जबकि ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए माना कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने से होने वाली बड़ी कमियों को भरना हमेशा मुश्किल होता है। रोहित, कोहली और अश्विन के बिना आखिरी बार टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड दौरे पर खेला गया था।
अजीत अगरकर ने शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब ऐसे खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, तो हमेशा बड़ी कमियों को भरना पड़ता है। अश्विन ने भी संन्यास ले लिया। वे तीनों दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। हमेशा मुश्किल रहा है। इसे देखने का एक तरीका यह है कि किसी और को मौका दिया जाए। मैंने उन दोनों से बातचीत की। विराट ने हर गेंद पर 200% दिया, भले ही वह बल्लेबाजी ना कर रहे हों या मैदान पर ना हों । मुझे लगा कि उन्होंने अपना सबकुछ दिया है, अगर वह मानकों पर खरे नहीं उतर सकते तो उनके लिए हटने का समय आ गया है। यह उनसे आया है। इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह सम्मान अर्जित किया है।”
अजीत अगरकर ने कहा, “यह एक नया WTC चक्र है, आप बहुत सारे परिदृश्य देख रहे हैं। हमें बस उन्हें सम्मान दिखाना है और आगे बढ़ना है। यह एक बड़ा काम और बड़ा बदलाव है। हम सभी को विश्वास है कि गिल ही हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं। हम सभी बहुत आशान्वित हैं।” वहीं, जब मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर से जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के कप्तान बनाए जाने की संभावनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की भूमिका पर स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी।

केएल राहुल-बुमराह को क्यों नहीं बनाए गए कप्तान

अजीत अगरकर ने कहा, “जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में हमारी कप्तानी की है, लेकिन वह सभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है। मुझे लगता है कि हम उसे एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा चाहते थे। जब आप 15-16 लोगों को संभाल रहे होते हैं तो यह हमेशा अतिरिक्त बोझ होता है। यह आपकी काफी क्षमता को कम करता है। हम उसे गेंदबाज के तौर पर रखना चाहेंगे। उम्मीद है कि वह बड़ी सीरीज खेलेगा। वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, इसलिए गेंदबाज़ के तौर पर उसका फिट होना महत्वपूर्ण है। वह जानता है कि इस समय उसका शरीर किस स्थिति में है।”
उन्होंने कहा, “केएल के साथ ऐसा नहीं है, मूल रूप से उन्होंने कुछ समय पहले कप्तानी की थी, लेकिन मैं उस समय वहां नहीं था। हमें उम्मीद है कि वह बड़ी सीरीज खेलेंगे। लेकिन बुमराह के बारे में, एक गेंदबाज के रूप में उनका फिट होना महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आगे यह भी कहा, “आप एक या दो सीरीज के लिए कप्तान का चयन नहीं करते हैं, आपको लंबी अवधि के लिए योजना बनानी होती है। हमें उम्मीद है कि शुभमन गिल समय के साथ सीखेंगे।”

Hindi News / Sports / Cricket News / केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? सामने आई यह वजह

ट्रेंडिंग वीडियो