scriptDC vs PBKS: अक्षर पटेल लगातार दूसरे मैच से हुए बाहर, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में भी नहीं मिली जगह, जानें पूरी बात | ipl 2025 dc vs pbks axar patel not playing second match know reason | Patrika News
क्रिकेट

DC vs PBKS: अक्षर पटेल लगातार दूसरे मैच से हुए बाहर, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में भी नहीं मिली जगह, जानें पूरी बात

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर रहे। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाए थे।

भारतMay 24, 2025 / 08:30 pm

Vivek Kumar Singh

श्रेयस अय्यर और फाफ डुप्लेसी

श्रेयस अय्यर और फाफ डुप्लेसी (फोटो क्रेडिट-IANS)

DC vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने हुईं। पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है तो दिल्ली कैपिटल्स अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल लगातार दूसरे मैच से बाहर रहे। आज टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए भी ऐलान हो गया। अक्षर पटेल को उस टीम में भी जगह नहीं मिली। अब सवाल है कि आखिर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 से बाहर क्यों हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उन्हें फीवर हो गया था और वह मैच नहीं खेल पाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले वह शायद पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए, जिसकी वजह से अक्षर को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा है। दूसरी ओर इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में भी उनका नाम नहीं है। कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुदर को 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड की सीम कंडिशन में 4-4 स्पिनर रखना, सही फैसला नहीं है। शायद यही वजह है कि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। हालांकि अगर यही सीरीज भारत में होती तो अक्षर पटेल जरूर चुने जा सकते थे।
दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम आज अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है। डुप्लेसी ने कहा कि टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई। पिछले मैच में उनकी टीम भी पहली पारी में 17 ओवर तक मैच में आगे थी लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को जारी नहीं रख पाई। दिल्ली कैपिटल्स में करुण नायर की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम में वातावरण अच्छा है और हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। शीर्ष दो में पहुंचने पर श्रेयस ने कहा कि वर्तमान में रहना जरूरी है और उनकी टीम मैच पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स में मार्कस स्टॉयनिस और जोश इंगलिस की वापसी हुई है।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जॉश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब : प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाख, सुर्यांश शेडगे, काइल जेमिसन, जेवियर बार्टलेट

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), करुण नायर, सदिकुल्लाह अटल, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट सब : के एल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपुर्णा विजय, अजय मंडल, दर्शन नाल

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs PBKS: अक्षर पटेल लगातार दूसरे मैच से हुए बाहर, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में भी नहीं मिली जगह, जानें पूरी बात

ट्रेंडिंग वीडियो