scriptOperation Sindoor का आईपीएल पर पड़ा असर, पंजाब किंग्स के मुकाबले को शिफ्ट करना पड़ा अहमदाबाद | ipl 2025 punjab kings vs mumbai indian match is set to be hosted by ahemdabad know reason | Patrika News
क्रिकेट

Operation Sindoor का आईपीएल पर पड़ा असर, पंजाब किंग्स के मुकाबले को शिफ्ट करना पड़ा अहमदाबाद

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले महत्पूर्ण मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारतMay 08, 2025 / 05:11 pm

Vivek Kumar Singh

IPL Operation Sindoor
Operation Sindoor Effects IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मैच, जो 11 मई को दोपहर में होना था, उसे धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है, गुरुवार को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हम पंजाब-मुंबई आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने आखिरी समय में अनुरोध किया था और हमने अहमदाबाद में इस मैच की मेजबानी करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, क्योंकि हम इसकी मेजबानी करने में सक्षम हैं। हमें मुंबई से भी एक संदेश मिला है कि उनकी टीम आज शाम अहमदाबाद आएगी।”

इस वदह से बदलना पड़ा वेन्यू

उन्होंने कहा, “लेकिन हमें अभी तक यह संदेश नहीं मिला है कि पंजाब की टीम अहमदाबाद कैसे पहुंचेगी, हालांकि उनके कल सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से आने की संभावना है।” यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि धर्मशाला उत्तर भारत के उन शहरों में से एक है, जिनके हवाई अड्डे 10 मई तक बंद हैं। 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाया गया था। धर्मशाला से नागरिक हवाई यात्रा निलंबित होने के कारण, बीसीसीआई के लिए 11 मई को पीबीकेएस और एमआई के बीच होने वाले मुकाबले के सुचारू आयोजन में कई चुनौतियां खड़ी हो गई थीं।
पहले मुंबई में इस मैच का आयोजित करने की बात चल रही थी लेकिन अहमदाबाद को दोनों टीमों में से किसी को भी घरेलू लाभ न देने और चल रही प्रतियोगिता में निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से चुना गया। पीबीकेएस ने इस सीजन में तीन मैचों के लिए धर्मशाला को अपना होम बेस बनाया था – लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, जिसे उन्होंने 37 रनों से जीता और गुरुवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे, इसके बाद अहमदाबाद में अपना अंतिम घरेलू मैच खेलेंगे।
पीबीकेएस 11 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि एमआई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पीबीकेएस और एमआई दोनों ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश करने की गंभीर दावेदारी में हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Operation Sindoor का आईपीएल पर पड़ा असर, पंजाब किंग्स के मुकाबले को शिफ्ट करना पड़ा अहमदाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो