इसकी जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस हरकत में आ गई। मामले की गंभीरता को समझते पुलिस जांच में जुट गई। ईडन गार्डंस की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इतना ही नहीं पूरे स्टेडियम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्टेडियम में फिलहाल मैच जारी है और पुलिस अधिकारियों की ओर से नजर रखी जा रही। धमकी के बाद बम स्क्वॉड और खुफिया टीमें तैनात की गई हैं। फिलहाल पुलिस अभी तक ई-मेल भेजने वाले की पहचान नहीं कर पाई है।
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पहला मैच
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में करीब 90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारत का राष्ट्रगान बजाया गया।