scriptसरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले | india a tour of england sarfaraz khan yashasvi jaiswal leave for england know ind a vs england lions full schedule | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले

India A Tour of England 2025: भारत की युवा टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 अनाधिकारिक मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारतMay 25, 2025 / 04:59 pm

Vivek Kumar Singh

IND A Tour of England

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होते हुए इंडिया A के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-BCCI)

India A vs England Lions: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर भारत A की ओर से खेलने के लिए चुन गए कई खिलाड़ी भी शामिल है। बता दें कि 19 मई को इंडिया की A का टीम का ऐलान किया गया था। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है तो ईशान किशन और करुण नायर को भी मौका मिला है। इसमें से कई खिलाड़ी आज इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। BCCI ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

संबंधित खबरें

इंडिया A की टीम में अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम में भी चुने गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया A की टीम 4 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, जबकि 20 जून से अगस्त 2025 तक सीनियर टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड लायंस की टीम

जेम्स रेव (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बाकेर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत A

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले

ट्रेंडिंग वीडियो