इंडिया A की टीम में अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम में भी चुने गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया A की टीम 4 फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, जबकि 20 जून से अगस्त 2025 तक सीनियर टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड लायंस की टीम
जेम्स रेव (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बाकेर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत A
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।