scriptIND-W vs SL-W: नीलाक्षिका-हर्षिता के अर्द्धशतकों से 7 साल बाद श्रीलंका ने वनडे में भारत को दी शिकस्त | IND-W vs SL-W Harshita and Nilakshi fifties help Sri Lanka defeat India by three wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND-W vs SL-W: नीलाक्षिका-हर्षिता के अर्द्धशतकों से 7 साल बाद श्रीलंका ने वनडे में भारत को दी शिकस्त

IND-W vs SL-W: हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षिका डी सिल्वा के अर्द्धशतकों से श्रीलंका ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे ट्राई सीरीज के चौथे मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया।

भारतMay 04, 2025 / 09:20 pm

satyabrat tripathi

IND-W vs SL-W: हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षिका डी सिल्वा के अर्द्धशतकों से श्रीलंका ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे ट्राई सीरीज के चौथे मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, जिससे भारत ने 50 ओवर में 275/9 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 49.1 ओवर में 278/7 बनाकर जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की ओर से हर्षिता ने 53 रन बनाए, जबकि नीलाक्षिका ने 33 गेंदों में 56 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 43वें ओवर में आउट होने से पहले ऑलराउंडर नीलाक्षिका ने भी कविशा दिलहारी (32 गेंदों में 35) के साथ 38 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी की।

संबंधित खबरें

अनुष्का संजीवनी (नाबाद 23) और सुगंधिका कुमारी (नाबाद 19) ने 8वें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका को जीत दिलाई, जिससे मेजबान टीम ने महिला वनडे में अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज हासिल किया। उन्होंने 2018 के बाद से भारत पर अपनी पहली वनडे जीत भी दर्ज की, जो 34 मैचों में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पर उनकी तीसरी जीत भी है।
यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने अपने नाम किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनीं 7वीं भारतीय खिलाड़ी

धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की, लेकिन पावर-प्ले के अंतिम ओवर में स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं। इसके बाद प्रतिका को इनोका रानावीरा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल (29) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) के साथ क्रमश: 42 और 44 रन की साझेदारी की।
इसके बाद ऋचा ने 48 गेंदों पर 58 रन बनाए और दीप्ति शर्मा के साथ 52 रनों की साझेदारी की। लेकिन 44वें ओवर में ऋचा के आउट होने के बाद भारत अपनी मनचाही फिनिशिंग किक हासिल करने में विफल रहा, क्योंकि श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए। श्रीलंका के लिए सुगंदिका और कप्तान चमारी अथापथु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं दिखी। स्नेह राणा ने एक बार फिर भारत के लिए 3-45 के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की। लेकिन ऑलराउंडर काशवी गौतम सिर्फ पांच ओवर फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चली गईं, जिसका मतलब था कि हरमनप्रीत को छठी गेंदबाज़ के रूप में प्रतीका का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि हसिनी परेरा और विश्मी गुणरत्नेपहले ही आउट हो गईं, लेकिन हर्षिता ने अपने तेज अर्धशतक के जरिए सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम रन बनाने में स्थिर रहे।
लेकिन नीलाक्षिका की पारी ने मैच को भारत से दूर कर दिया। अपने बड़े शॉट लगाने के हुनर ​​और भारत की खराब फील्डिंग का लाभ उठाते हुए नीलाक्षिका और कविशा ने 37वें ओवर में अरुंधति रेड्डी की गेंद पर 20 रन बटोरे।
यह भी पढ़ें

Riyan Parag 6,6,6,6,6,6: रियान पराग ने रचा इतिहास, आईपीएल में जड़ दिए लगातार 6 छक्के, देखें वीडियो

उसके बाद श्रीलंका को मुकाबला जीतने में परेशानी नहीं हुई। नतीजन श्रीलंका ने 49.1 ओवर में 278/7 का स्कोर बना पांच गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। श्रीलंका अब चार अंकों के साथ भारत के बराबर है और अब मंगलवार को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो अब तक जीत नहीं पाया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND-W vs SL-W: नीलाक्षिका-हर्षिता के अर्द्धशतकों से 7 साल बाद श्रीलंका ने वनडे में भारत को दी शिकस्त

ट्रेंडिंग वीडियो