दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 276 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम 49.2 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई।
प्रतिका रावल का शानदार अर्द्धशतक
ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 111 गेंद में 83 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 18.3वें ओवर में आउट हुई। उन्होंने 54 गेंद में 5 चौके संग शानदार 36 बनाए। इसके बाद हरलीन देयोल और प्रतिका रावल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट लिए 73 गेंद में 68 रन की साझेदारी की। हालाकि दोनों की साझेदारी 30.4वें ओवर में टूटी। प्रतिका रावल 91 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के संग 78 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए हरलीन देयोल ( 29 रन, 47 गेंद) संग 3 रन, चौथे जेमिमा रोड्रिग्स ( 41 रन, 32 गेंद) संग 59 रन, 5वें विकेट के लिए ऋचा घोष (24 रन, 14 गेंद) संग 34 रन, छठे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा संग 12 रन की साझेदारी निभाई और टीम को मजबूती प्रदान की। कप्तान हरमनप्रीत कौर और काशवी गौतम आखिर तक नाबाद रही। हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि काशवी गौतम 5 रन पर नाबाद लौटीं। ताज़मिन ब्रिट्स का शतक हुआ बेकार
भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए लौरा वोलवार्ड और और ताज़मिन ब्रिट्स अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 27.4 ओवर तक 140 रन जोड़ भारतीय गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। हालाकि इसी ओवर की अगली गेंद पर भारतीय टीम को पहली सफलता दीप्ति शर्मा ने दिलाई, जिन्होंने लौरा वोलवार्ड पवेलियन भेज दिया। लौरा वोलवार्ड 75 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुईं। इसके तुरंत बाद स्पेन राणा ने लॉरा गुडोल (9 रन) को चलता किया। ब्रिट्स ने इस दौरान लगातार दो चौके के साथ वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा किया। वह हालाकि उमस वाले मौसम में ऐंठन के कारण बल्लेबाजी जारी नहीं रख सकी और उन्हें रिटायर हर्ट हो गई। इसके बाद तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने डेब्यू करने वाली विकेटकीपर काराबो मेसो को पवेलियन भेजा। इसके बाद श्री चारणी ने अनुभवी सुने लुस (28 रन) को चलता कर भारतीय टीम को वापसी की। हालांकि रन रेट नौ के करीब पहुंचने के बाद क्लो ट्रायोन (18 रन) और एनेरी डर्कसेन (30 रन) ने तेजी रन जुटाने शुरू किए। स्नेह राणा ने दोनों का विकेट झटकने के बाद नाडिने डिक्लर्क (0) और फिर से बल्लेबाजी के लिए आई ब्रिट्स को आउट कर पहली बार अपने पांच विकेट पूरे किए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मासाबात कलास और नॉनकुलुलेको म्लाबा को रनआउट कर भारत ने जीत दर्ज की।
स्नेह राणा रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की स्पिनर स्पिनर स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी, श्री चारणी और दीप्ति शर्मा ने 1-1 सफलता हासिल की।